MP और UP समेत 26 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री लुढ़का; अगले 3 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम!
File Photo
Weather Update: मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने UP-बिहार में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में 7-8 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है. वहीं, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट है. बारिश के कारण UP के कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में अंधड़ और बारिश से पारा 5 डिग्री लुढ़क गया है.
MP में अगले 4 दिन ओले गिरेंगे
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे. रविवार को भी राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे प्रदेश के मौसम में बदलाव है. सोमवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक की रफ्तार की हवाएं भी चलेंगी.
छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री लुढ़का
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से आंधी और बारिश के कारण पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी राजधानी रायपुर समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले दो दिनों तक अंधड़ और ओले गिरने का अलर्ट है. हालांकि अब तापमान में बदलाव के कोई आसार नहीं है. अगले 3 दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान बालोद और रायपुर में 37 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया है.
UP की सड़कों पर भरा पानी
राजस्थान के जयपुर में रविवार को रविवार को बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 10 जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है.
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, गुजरात, गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार में बारिश का अलर्ट जारी किया है.