Rajasthan: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल
वसुंधरा राजे
Rajasthan: बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. उनके काफिले में एक पुलिस की गाड़ी पलट गई जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ. एक बाइक सवार को बचाते हुए एस्कॉट कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
गाड़ी पलटते ही पूर्व सीएम ने गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों को बाली अस्पताल भिजवा दिया. पूर्व सीएम पाली जिले के बाली में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की मां के देहांत पर शोक व्यक्त करने गईं थीं.
पूर्व सीएम के साथ पूर्व सीएम के साथ सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी ओटाराम देवासी के यहां बाली पहुंचे थे. इससे पहले राजस्थान के सीएन भजनलाल भी राज्य मंत्री के यहां पहुंचे थे.
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
हादसे की जानकारी देते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूँ.”
हादसे के चश्मदीद नेता राकेश परिहार
इस हादसे के चश्मदीद भाजपा नेता राकेश परिहार ने कहा कि उनकी गाड़ी के आगे ही पुलिस की बुलेरो चल रही थी. फिर एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बुलेरो अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बुलेरो ने 3-4 पलटी ली और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को तुरंत ही अस्पताल भिजवाया गया.