’10 फीसदी आबादी का सेना पर कंट्रोल’ वाले राहुल गांधी के बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार, बोले- आर्मी का एक ही धर्म है, वह…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल तस्वीर)
Rajnath Singh on Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सेना पर दिए बयान पर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है. अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हमारी सेना को राजनीति में ना घसीटा जाए. जब भी देश पर संकट आया है. हमारे देश के सैनिकों ने अपनी बहादुरी और पराक्रम का प्रदर्शन करके भारत का सिर ऊंचा किया है.
‘सेना के जवानों का एक ही धर्म’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (5 नवंबर) को बिहार के बांका में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारों सेना के जवानों का एक ही धर्म है. वह धर्म है, ‘सैन्य धर्म’. जाति, सम्प्रदाय और धर्म की इस राजनीति ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. हमारी एक ही सोच है कि सभी वर्गों के लोगों का उत्थान होना चाहिए.
राहुल गांधी ने सेना पर दिया था बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के कुटुंबा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि दलित, महादलित, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों समेत हाशिए पर गए समुदायों की आबादी 90 फीसदी होने के बावजूद कॉर्पोरेट, नौकरशाही, न्यायपालिका और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में उनका प्रतिनिधित्व कम मिलेगा. यदि आप कॉर्पोरेट भारत की 500 सबसे बड़ी कंपनियों जैसे अडानी और अंबानी को देखें तो आपको वहां पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी व्यक्ति नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कौन है राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली ब्राजीलियन मॉडल? सच जानकर हो जाएंगे हैरान
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना देश के 10 फीसदी लोगों के नियंत्रण में है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बैंकों का सारा पैसा उनके पास जाता है, उन्हें सारी नौकरियां मिलती हैं. नौकरशाही के अधिकतर पदों पर भी उन्हीं का दबदबा है. वे हर चीज पर नियंत्रण में रखते हैं, यहां तक कि सेना पर भी उनका ही नियंत्रण है. आपको 90 फीसदी आबादी कहीं नहीं मिलेगी.