Video: अहमदाबाद विमान क्रैश में एक व्यक्ति जिंदा बचा; रमेश विश्वास ने कहा- होश आने पर देखा चारों तरफ लाशें ही लाशें थीं
अहमदाबाद विमान हादसे में रमेश विश्वास जिंदा बच गए.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. लेकिन इस भीषण हादसे में एक यात्री की जान बच गई. हादसे में बचकर आए रमेश विश्वास का वीडियो सामने आया है. वीडियो रमेश लंगड़ाते हुए चलते नजर आए हैं. वो प्लेन की 11A सीट पर बैठे थे. हादसे के बाद रमेश ने कहा कि मेरा जिंदा बचना किसी करिश्मा से कम नहीं है. वहीं एक और व्यक्ति के बचने की खबर है लेकिन दूसरे व्यक्ति की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
‘मेरा भाई भी प्लेन में था, प्लीज उसे ढूंढिए’
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचकर आए रमेश विश्वास ने इसे करिश्मा बताया है. उन्होंने कहा, ‘टेकऑफ के बाद प्लेन 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया था. मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थीं. प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे पड़े थे. मुझे किसी ने उठाकर एंबुलेंस में डाल दिया. मेरा भाई भी प्लेन में सफर कर रहा था. प्लीन उसे भी ढूंढिए.’
अहमदाबाद विमान हादसे में मात्र एक यात्री सकुशल बचे इनका नाम है रमेश विश्वास कुमार।
— ठाकुर साहब (@narpat_rat18280) June 12, 2025
ये विमान क्रैश के वक्त कूद गए थे और ये सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।
अभी इनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। #planecrash #AirIndia pic.twitter.com/n2vwcosYEj
‘बहुत सारी लाशें हैं, अपने सास-ससुर को कैसे पहचानें’
गुरुवार, 12 जून की दोपहर को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान फ्लाइट AI171 क्रैश हो गया. प्लेन क्रैश के बाद अब तक कई शव बरामद किए जा चुके हैं. अधिकतर शव बुरी तरह जल चुके हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों का कहना है कि शव की पहचान करना बहुत मुश्किल है. बड़ौदा के रहने वाले तनवीर मलिक ने बताया, ‘मैंने अपने सास-ससुर को सुबह 11 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर छोड़ था और फिर मैं वापस बड़ौदा लौट गया था. इसके बाद मैंने न्यूज देखने के बाद मुझे जानकारी मिली. जब मैं वहां पहुंचा तो बहुत सारी लाशें थीं. उसमें उन्हें पहचानना बहुत मुश्किल था. मेरे सास-ससुर अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.’
ये भी पढ़ें: ‘दो घंटे पहले मैं इसी फ्लाइट में था…’, इस शख्स ने भांप लिया था खतरा! कहा- कुछ असमान्य घटनाएं हो रही थीं