Sambhal Jama Masjid के रास्ते से गुजरा रंगभरी एकादशी का जुलूस, CO अनुज चौधरी ने की आरती, Video
अनुज चौधरी, संभल सीओ
Sambhal Jama Masjid: देश भर में होली का की धूम दिखने लगी है. ये धूम उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर हर जिले में भी दिख रहा है. होली को लेकर संभल में प्रशासन ने खास तैयारियां की है. संभल में आज रंगभरी एकादशी के अवसर पर शहर में चौपाई जुलूस निकाला गया. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली.
मस्जिद से 15 मीटर की दूरी से गुजरा जुलूस
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच यह जुलूस संभल शाही जमा मस्जिद के रास्ते से होते हुए गुजरी. जुलुस में शामिल श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर जमकर होली का जश्न मनाया. यह जुलूस संभल हिंसा वाली जगह से 100 मीटर और विवादित स्थल यानी जामा मस्जिद से महज 15 मीटर की दूरी से गुजरा.
CO और SDM ने की खाटू श्याम जी की आरती
रंगभरी एकादशी के इस जुलूस की आरती संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी और SDM वंदना मिश्रा ने की. दोनों ने खाटू श्याम जी की झांकी की पूजा-अर्चना और आरती करके इसे रवाना किया. जुलूस में 101 निशान (झंडे) लेकर चल रहे श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए मुख्य बाजार और संवेदनशील इलाकों से गुजरता हुआ यह जुलूस सूर्यकुंड तीर्थ पर संपन्न हुआ.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, रांची ले जाने के दौरान भागने की कोशिश में था
बता दें कि पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा को देखते हुए इस बार जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. RRF और PAC के जवानों को जुलूस के मार्ग पर तैनात किया गया था. वहीं, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी खुद सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आए. जुलूस के दौरान हर गतिविधि पर CCTV कैमरों से नजर रखी गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये जुलूस पिछले 50 सालों से निकाला जा रहा है.