रवींद्र जाडेजा की विधायक पत्नी ने कबड्डी में दिखाया दम, रिवाबा ने रस्साकशी में भी आजमाए हाथ, Video Viral
रवीन्द्र जड़ेजा की पत्नी का कबड्डी वीडियो वायरल
Riva Solanki Kabaddi Video: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने हाल ही में एक खेल आयोजन में हिस्सा लेकर सभी का ध्यान खींचा. रिवाबा न केवल कबड्डी के मैदान में उतरीं, बल्कि उन्होंने छात्राओं के साथ रस्साकशी में भी अपना दमखम दिखाया. उनका यह उत्साहपूर्ण अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग उनकी सादगी और खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं.
कबड्डी के मैदान में रिवाबा का जलवा
रिवाबा जडेजा ने जामनगर में आयोजित एक स्थानीय खेल आयोजन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने छात्राओं के साथ कबड्डी खेली. उनकी फुर्ती और उत्साह ने सभी को प्रभावित किया. रिवाबा ने न केवल खेल में भाग लिया, बल्कि छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया, जिससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ी. यह आयोजन स्थानीय स्कूल या कॉलेज की छात्राओं के लिए था, जहां रिवाबा ने अपनी सक्रिय भागीदारी से एक मिसाल पेश की.
रस्साकशी में भी आजमाया हाथ
कबड्डी के बाद रिवाबा ने रस्साकशी में भी अपनी ताकत और जोश का प्रदर्शन किया. छात्राओं के साथ मिलकर उन्होंने रस्साकशी की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी टीम को प्रेरित किया. उनके इस उत्साहपूर्ण रवैये को देखकर वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
वायरल हुआ वीडियो
रिवाबा के कबड्डी और रस्साकशी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनकी सादगी, उत्साह और छात्राओं के साथ आत्मीयता साफ नजर आ रही है. कई यूजर्स ने उनके इस कदम को सराहा और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया. रविंद्र जडेजा ने भी अपनी पत्नी की खेल भावना की तारीफ की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया.
रिवाबा की सक्रियता
रिवाबा जडेजा, जो कि गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं, न केवल एक राजनेता के रूप में सक्रिय हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह ‘श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट’ की संस्थापक हैं, जो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. इसके अलावा, वह जामनगर में बाढ़ राहत कार्यों में भी सक्रिय रही हैं, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए गहरे पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: GST Council Meeting: आम आदमी की होगी चांदी! इन चीजों पर लगेगा ‘0’ टैक्स, देखें लिस्ट
रविंद्र जडेजा का समर्थन
रविंद्र जडेजा, जो हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं, अपनी पत्नी रिवाबा के हर कदम पर उनका समर्थन करते नजर आते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रिवाबा की खेल गतिविधियों की तारीफ की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया. रविंद्र और रिवाबा की जोड़ी न केवल क्रिकेट और राजनीति में, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी एक मिसाल पेश कर रही है.