रियल लाइफ ‘रैंचो’, मुंबई प्लेटफॉर्म पर युवक ने वीडियो कॉल से करा दी महिला की डिलीवरी

अब स्टेशन पर डिलीवरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
Real life 3 idiots

रियल लाइफ 3 इडियट्स

बॉलीवुड की एक काफी फेमस फिल्म है ‘3 Idiots’ जिसमें आमिर खान ने रैंचो का किरदार निभाया है. फिल्म में एक सीन है जिसमें रैंचो (आमिर खान) फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभाने वाली करीना कपूर से वीडियो कॉल की मदद से एक महिला की डिलीवरी करवाते हैं. लेकिन बीती रात मुंबई में रियल लाइफ ‘3 Idiots’ का ये सीन देखने को मिला. एक युवक ने स्टेशन पर वीडियो कॉल से एक महिला की डिलीवरी करवाई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मामला मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन का है जहां रात के करीब 1 बजे ट्रेन में एक महिला को अचानक लेबर पेन ( प्रसव पीड़ा ) शुरू हुआ. महिला और बच्चे दोनों की हालत काफी नाजुक थी. इसी बीच एक युवक ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए पहले तो ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींची और एंबुलेंस को कॉल कर दिया. जब तक एंबुलेंस वहां पहुंचती तब तक युवक ने कई डॉक्टर्स को संपर्क करने की कोशिश की.

पूरे प्रयास के बीच युवक का एक महिला डॉक्टर से संपर्क हुआ. युवक ने वीडियो कॉल पर डॉक्टर से जुड़कर डिलीवरी कराने की जानकारी ली. जैसे-जैसे महिला डॉक्टर बताती गई, वैसे-वैसे युवक ने डॉक्टर को फॉलो किया और महिला की सेफ डिलीवरी करवाई.

जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

आपको बता दें कि महिला की डिलीवरी के कुछ देर बाद स्टेशन पर एंबुलेंस पहुंच गई. मां और बच्चे दोनों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मां-बच्चे दोनों की अच्छे से जांच की. जच्चा और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की बिहार चुनाव में एंट्री, RJD के टिकट पर लड़ेंगे छपरा से चुनाव

वहीं अब स्टेशन पर डिलीवरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. युवक की पहचान विकास बेंद्रे के रूप में की जा रही है. लोग युवक और महिला डॉक्टर की जमकर सराहना कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें