26 जनवरी को परेड ग्राउंड जा रहे हैं? तो भूलकर भी न ले जाएं ये सामान, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल
26 जनवरी को इन चीजों को लेकर ना जाएं परेड ग्राउंड
Republic Day Parade 2026 Rules: कल जब आप आसमान से देश की ओर देखेंगे, तो आपको चारों तरफ बड़े शान से तिरंगा लहराता हुआ दिखाई देगा. 26 जनवरी वह दिन है, जब भारत ने 1950 में संविधान लागू कर खुद को एक मजबूत और संप्रभु गणराज्य के रूप में स्थापित किया. हर साल इस मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और बदलते भारत की झलक दिखाती है, जिसे लाखों लोग टीवी पर और हजारों लोग मौके पर देखते हैं.
राष्ट्रपति, विदेशी मेहमानों और शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहती है, जिसमें कई स्तर की जांच और तय नियम शामिल होते हैं. ऐसे में यदि आप परेड देखने जा रहे हैं, तो पहले से जारी नियमों को जानना और उनका पालन करना आपके लिए बेहद जरूरी है.
किन चीजों को परेड में ले जाना मना है?
- किसी भी प्रकार के हथियार जैसे- चाकू, कैंची, ब्लेड या दूसरी नुकीली चीजों को साथ ले जाना सख्त वर्जित है.
- बिना अनुमति के पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लेजर डिवाइस और ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अंदर ले जाना मना है.
- इसके अलावा, शराब, सिगरेट, माचिस, लाइटर या किसी भी प्रकार का विस्फोटक और ज्वलनशील सामान ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
- बड़े साइज के बैग, सूटकेस या भारी सामान लाने से बचें, क्योंकि इनको साथ में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- यदि आपके पास इनमें से कोई भी वस्तु पाई जाती है, तो न केवल आपका प्रवेश रोका जा सकता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
- घर से निकलने से पहले अपने बैग की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि सुरक्षा द्वारों पर आपको कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें-Republic Day: 26 जनवरी पर तिरंगे को फहराने वाली रस्सी कहां से आती है? जानिए
किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- सुरक्षा जांच में समय बचाने के लिए कोशिश करें कि अपने साथ कम से कम सामान रखें.
- अपना असली फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड) जरूर साथ रखें, इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी.
- केवल फोन, जरूरी दस्तावेज और छोटी पानी की बोतल ही साथ ले जाने की कोशिश करें.
- प्रवेश द्वार पर होने वाली मेटल डिटेक्टर और स्कैनिंग जांच में सुरक्षाकर्मियों की मदद करें.
- आने-जाने के लिए बताए गए रास्तों का ही उपयोग करें.
- भीड़ को संभालने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मौके पर तैनात पुलिस के निर्देशों को ध्यान से सुनें.