Rivaba Jadeja Oath Ceremony: 3 साल में विधायक से मंत्री बनीं रिवाबा जडेजा, अकूत संपत्ति की मालकिन हैं रवींद्र जडेजा की पत्नी

Rivaba Jadeja Story: 2022 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बनीं. लेकिन सिर्फ 3 साल में ही रिवाबा विधायक से मंत्री बन गईं. भाजपा में शामिल होने से पहले वे राजपूत समुदाय समूह, करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी रह चुकी हैं.
Rivaba Jadeja UPSC Journey Ravindra Jadeja Wife Minister Gujarat Politics 2025

3 साल में विधायक से मंत्री बनीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा.

Rivaba Jadeja oath ceremony: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात की कैबिनेट मंत्री बन गईं हैं. गुजरात के नए मंत्रिमंडल में शुक्रवार को रिवाबा जडेजा ने मंत्री पद की शपथ ली. गुजरात में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शुक्रवार को 26 सदस्यीय नया मंत्रिमंडल बनाया गया.

3 साल में विधायक से मंत्री बनीं रिवाबा जडेजा

रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. साल 2019 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी. 2022 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बनीं. लेकिन सिर्फ 3 साल में ही रिवाबा विधायक से मंत्री बन गईं. भाजपा में शामिल होने से पहले वे राजपूत समुदाय समूह, करणी सेना की महिला शाखा की प्रमुख भी रह चुकी हैं.

100 करोड़ की संपत्ति की हैं मालकिन

रिवाबा जडेजा की गिनती गुजरात के सबसे अमीर विधायकों में होती है. जानकारी के मुताबिक वे लगभग 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. हालांकि इसमें उनके पति रवींद्र जडेजा की संपत्ति भी शामिल है. पारिवारिक व्यवसाय से उनकी काफी इनकम होती है. जामनगर के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट जड्डूज फूड फील्ड में रिवाबा की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपनी वार्षिक आय 6.2 लाख रुपये बताई थी. इसके अलावा लगभग 58 लाख के सोने-चांदी और हीरे के आभूषण हैं.

CM भूपेंद्र पटेल का तीसरा मंत्रिमंडल

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का यह तीसरा मंत्रिमंडल है. भूपेंद्र पटेल साल 2021 (सितंबर) में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. उस समय विजय रूपाणी को अचानक हटाकर भूपेंद्र पटेल को CM बनाया गया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद वह मुख्यमंत्री बने. उनके साथ 16 विधायक मंत्री बने. अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है.

ये भी पढ़ें: Gujarat Cabinet Expansion: हर्ष संघवी बने गुजरात के डिप्टी CM, रिवाबा जडेजा समेत 25 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

ये है गुजरात में नए मंत्रियों की लिस्ट

  1. त्रिकम बीजल चांगा
  2. स्वरूपजी ठाकोर
  3. प्रत्रवणकुमार गोर्धनजी माली
  4. ऋतिकेश गणेशभाई पटेल
  5. पीसी बराड़ा
  6. दर्शना एम वाघेला
  7. कांतीलाल शिवलाल अमृतिया
  8. वरजीभाई मोहनभाई बावलिया
  9. रिवाबा जाडेजा
  10. अर्जुन मोढवाडिया
  11. डॉ. प्रद्युमन वाजा
  12. कौशिक कांतीभाई वेकरिया
  13. परशोत्तमभाई सोलंकी
  14. जितेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी
  15. रमणभाई भीखाभाई सोलंकी
  16. कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
  17. संजयसिंह महेदा
  18. रमेशभाई भूराभाई कटारा
  19. मनीषा राजीवभाई वकील
  20. ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
  21. प्रफुल पानसेरिया
  22. हर्ष सांघवी
  23. जयारामभाई गामित
  24. नरेशभाई पटेल
  25. कनुभाई देसाई

ज़रूर पढ़ें