RJD ने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कई सीटों पर महागठबंधन में अभी भी पेंच
RJD ने 143 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की.
RJD List: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में खींचतान के बीच आखिरकार आरजेडी ने औपचारिक रूप से अपने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि महागठबंधन के बीच कई सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. लेकिन कुटुंबा विधानसभा सीट से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. जिससे कांग्रेस को थोड़ी राहत जरूर मिली है. यहां से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम आज नामांकन भर रहे हैं.
राघोपुर से तेजस्वी यादव लड़ेंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसी दिन आरजेडी ने औपचारिक रूप से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जहां राघोपुर से खुद तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं मोकामा विधानसभा सीट से पार्टी ने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया है. वहीं बीमा भारती को रुपौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की सूची।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 20, 2025
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं। #Bihar #RJD pic.twitter.com/QI7ckgoIQ6
आरजेडी और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने
आरजेडी ने औपचारिक रूप से 143 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इसके बाद भी 3 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए हैं. वैशाली में कांग्रेस ने अजय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, वहीं आरजेडी की तरफ से संजीव कुमार मैदान में हैं. जबकि लालगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. सिकंदरा सीट पर भी कांग्रेस और आरजेडी के प्रत्याशी आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी और आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं.