‘किडनी देने की बात पर बेटा भाग गया’, रोहिणी आचार्य बोलीं- हिम्मत है तो खुले मंच पर बहस करें

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में रोहिणी गला बैठा हुआ है. इसमें वे मोबाइल पर एक पत्रकार से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पत्रकार से पूछा, 'जब किडनी देने की बात आई थी, तो तेजस्वी यादव सामने क्यों नहीं आए थे.'
Rohini Acharya (File Photo)

रोहिणी आचार्य(File Photo)

Rohini Acharya: लालू यादव का पारिवारिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह एक पत्रकार से मोबाइल पर बात करते हुए कह रही हैं कि जब किडनी देने की बात आई थी तो बेटा भाग गया.

‘लालू जी के नाम पर किडनी दान करनी चाहिए’

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे लाखों, करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उन्हें अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए. लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए.’

‘पिता को किडनी देने वाली बेटी से खुले मंच पर बहस करें’

रोहिणी ने आगे लिखा, ‘पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें. जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें, जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं. फिर हरियाणवी महापुरुष करें, चाटुकार पत्रकार करें, और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें, जो मुझे गाली देते नहीं थकते. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?’

‘मैं कितनी बार मायके जाती हूं, आपके पास कोई डेटा है?

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में रोहिणी गला बैठा हुआ है. इसमें वे मोबाइल पर एक पत्रकार से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पत्रकार से पूछा, ‘आपने जो टीवी पर खबर चलाई है, क्या आपके पास उसका कोई डेटा है? मैं मायके कितनी बार जाती हूं और कितने घंटे रहती हूं. जब किडनी देने की बात आई थी, तो तेजस्वी यादव सामने क्यों नहीं आए थे. तेजस्वी ने लालू यादव को किडनी क्यों नहीं दी?’

जहां एक तरफ रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास के बाहर आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने भी संजय यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी में रोहिणी के समर्थकों ने संजय यादव हरियाणा वापस जाओ के नारे लगाए. ये वही संजय यादव है, जिसके बारे में रोहिणी ने संजय यादव ने गंभीर आरोप लगाए थे.

ये भी पढे़ं: एक्स और फेसबुक समेत कई साइट्स डाउन, Cloudflare के कारण वर्ल्डवाइड आ रही दिक्कत, यूजर्स परेशान

ज़रूर पढ़ें