RJD में तेजस्वी को कमान मिलते ही भड़कीं रोहिणी आचार्य, बोलीं- ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी
रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव(File Photo)
Rohini Acharya on Tejashwi Yadav: लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेडी(RJD) नेता तेजस्वी यादव की आज ‘तोजपोशी’ हो गई है. तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया है. आरजेडी में ये पद अब तक लालू यादव के पास था. लेकिन अब माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ही पार्टी के हाई कमान हो गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद आरजेडी में ये सबसे बड़ा बदलाव किया गया है.
रोहिणी बोलीं- ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी
वहीं तेजस्वीय यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य जमकर भड़कीं. उन्होंने तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंपने पर तंज कसा है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ”सियासत के शिखर – पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप , ठकुरसुहाती करने वालों और ‘गिरोह – ए – घुसपैठ’ को उनके हाथों की ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी मुबारक.”
सियासत के शिखर – पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप , ठकुरसुहाती करने वालों और " गिरोह – ए – घुसपैठ " को उनके हाथों की "कठपुतली बने शहजादा" की ताजपोशी मुबारक ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2026
RJD में तेजस्वी युग की शुरुआत!
अभी तक आरजेडी के सभी बड़े फैसले लालू यादव लेते थे, लेकिन अब पार्टी में तेजस्वी युग की शुरुआत माना जा रहा है. ऐसे में अब पार्टी की कमान पूरी तरह से तेजस्वी यादव के हाथों में होगी. हालांकि तेजस्वी यादव अभी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और आरजेडी के औपचारिक रूप से अध्यक्ष लालू यादव ही होंगे.
तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा पार्टी की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन सत्र में की गई. इस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी दोनों मौजूद थे. आरजेडी ने एक्स पर जानकारी देते हुए इसे तेजस्वी युग शुरुआत बताया, ‘एक नए युग का शुभारंभ! तेजस्वी यावद बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष!’
एक नए युग का शुभारंभ!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 25, 2026
श्री @yadavtejashwi जी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष! @yadavtejashwi pic.twitter.com/BLFvzXJsJh
हो सकते हैं कई और बदलाव!
जानकारों की मानें तो आरजेडी में कई बड़े बदलाव और देखने को मिल सकते हैं. बताया
जा रहा है कि प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रधान महासचिव पद पर एक अल्पसंख्यक नेता की नियुक्ति की जा सकती है. हालांकि इस समय पार्टी की स्थिति काफी अच्छी नहीं है. विधानसभा चुनाव में पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब देखना होगा कि तेजस्वी यादव पार्टी को एक बार फिर से किस तरह पार्टी की किस्मत बदलेंगे.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को परेड ग्राउंड जा रहे हैं? तो भूलकर भी न ले जाएं ये सामान, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल