UP: चलती बाइक पर गर्लफ्रेंड को आगे बिठाकर कर रहा था रोमांस, राहगीर ने टोका तो कहा- डिस्टर्ब मत करो, Video
UP के फिरोजाबाद में चलती बाइक पर युवक-युवती का स्टंट.
Couple Romance On Moving Bike: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में चलती बाइक पर प्रेमी युगल के रोमांस करने का वीडियो (Video) सामने आया है. वीडियो मे युवती बाइक की टंकी पर लेटी हुई है. राहगीरों ने जब प्रेमी युगल को टोका तो वो गुस्सा गए. उल्टा उन्होंने राहगीरों से डांटते हुए कहा- अपना काम करो, हमको डिस्टर्ब ना करो.
उत्तर प्रदेश | फिरोजाबाद में चलती बाइक पर कपल का लापरवाह रोमांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #UttarPradesh #viralvideo #Firozabad #UPNews @Uppolice pic.twitter.com/Hj4bn2Grao
— Vistaar News (@VistaarNews) June 28, 2025
शराब के नशे में बिना हेलमेट चला रहा था बाइक
पूरा मामला थाना लाइनपार क्षेत्र का है. युवक बिना हेलमेट ही बाइक चला रहा था. घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है. युवक-युवती धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चलती बाइक पर स्टंट कर रहे थे. राहगीरों ने युवक से कहा- यह आप लोग क्या कर रहे हैं, ठीक नहीं है. राहगीरों के टोकने पर भी प्रेमी युगल नहीं माना और गुस्सा गया. लोगों के मुताबिक युवक शराब के नशे में ही बाइक चला रहा था.
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. SP सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक विभाग को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं.’