Putin India Visit: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गर्मजोशी से किया स्वागत, एक गाड़ी में बैठकर दोनों पीएम आवास गए

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. पालम एयरपोर्ट पर पुतिन का पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास भी गए.
Russian President Vladimir Putin's two-day visit to India

दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीब 30 घंटों के भारत दौरे पर हैं. भारत और रूस के बीच स्ट्रैटेजिक रिलेशन के 25 साल पूरे होने पर ये दौरा है. रूस-यूक्रेन के बीच जंग के बाद ये पहला मौका है जब पुतिन भारत दौरे पर हैं. इससे पहले पुतिन 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे.

भारत-रूस समिट में होंगे शामिल

दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में शुक्रवार (5 दिसंबर) को भारत-रूस समिट होगी. इस शिखर वार्ता में व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी शामिल होंगे. जिसके लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इस समिट में रक्षा सहयोग बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स के क्षेत्र में साझेदारी की संभावनाएं तलाशने पर फोकस रहेगा. इस शिखर वार्ता में देशों के बीच 9 एग्रीमेंट होने के आसार हैं. मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 के अपग्रेड वर्जन और S-500 पर बात हो सकती है. ऑपरेशन सिंदूर में शानदार प्रदर्शन के बाद एस-400 की डिमांड देश में बढ़ गई है.

पुतिन का 10वां भारत दौरा

व्लादिमीर पुतिन का ये 10वां भारत दौरा है. साल 2000 में पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद 3-4 दिसंबर 2002, 3-5 दिसंबर 2004, 25-26 जनवरी 2004, 25-26 जनवरी 2007, 24 दिसंबर 2012, 10-11 दिसंबर 2014, 15-17 अक्तूबर 2016, 4-5 अक्तूबर 2018 और 2021 में दौरा किया.

ज़रूर पढ़ें