सोशल मीडिया पर बनाती थीं अश्लील इशारे वाले वीडियो, संभल की तीन ‘गालीबाज परियां’ गिरफ्तार, हर महीने हजारों की करती थीं कमाई
अश्लीलता फैलाने के आरोप में तीन युवतियां गिरफ्तार
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में तीन युवतियों, महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके कैमरामैन आलम को गिरफ्तार किया है. ये युवतियां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोजाना अश्लील इशारों और गालियों वाले वीडियो अपलोड करती थीं. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों वीडियो अपलोड करके महीने में करीब 35,000 रुपये तक कमा रही थीं.
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की ये तीनों युवतियां लंबे समय से अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल रही थीं. गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की. शिकायत सीधे जिले के एसएसपी के.के. बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
पुलिस ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभद्र भाषा से भरे आपत्तिजनक वीडियो पाए. इसके बाद रविवार रात महक, परी, हिना और वीडियो बनाने वाले कैमरामैन आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फोन जब्त कर लिए.
वायरल होने के लिए बनाए वीडियो
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन लोगों ने अश्लील वीडियो बनाने की शुरुआत वायरल होने के लिए की थी. जब एक-दो वीडियो पर अच्छे व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ने लगे, तो उन्होंने इसे कमाई का जरिया बना लिया. महक ने बताया कि शुरुआत में उन्हें यह सब मनोरंजन और ध्यान आकर्षित करने के लिए अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि शुरू में वे साफ-सुथरे वीडियो डालती थीं, तो व्यूज नहीं आते थे, लेकिन जैसे ही अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया तो फॉलोअर्स बढ़े और ब्रांड्स से पैसे मिलने लगे.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, नए चेहरों और चुनावी राज्यों पर होगा फोकस
पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
संभल के एसएसपी के.के. बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए अश्लीलता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करना एक गंभीर अपराध है. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कंटेंट की निगरानी के लिए एक विशेष टीम बनाई जा रही है, जो ऐसे मामलों पर नजर रखेगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.