संजय राउत की बिगड़ी तबीयत, राजनीति से लिया दो महीने का ब्रेक, पीएम मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना

Sanjay Raut Health News: शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याए हैं. इस दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा है.
Sanjay Raut

संजय राउत (फाइल तस्वीर)

Sanjay Raut Health Update: महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधर नेता और अपनी तीखी बयानबाजी के लिए मशहूर शिवसेना लीडर (उद्धव गुट) संजय राउत ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके बताया कि वे दो महीने के लिए राजनीति से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याए हैं. इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें लोगों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

संजय राउत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सभी मित्रों, परिवारजनों और कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन, जय महाराष्ट्र! आप सभी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है और मुझे प्यार दिया है लेकिन अब अचानक पता चला है कि मेरी सेहत में गंभीर गिरावट आई है. इलाज चल रहा है, मैं जल्द ही इससे उबर जाऊंगा.

उन्होंने आगे लिखा कि डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार, मुझे बाहर जाने और भीड़-भाड़ में जाने से मना किया गया है. इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और नए साल में आपसे मिलने आऊंगा. आपका प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे.

पीएम मोदी ने स्वस्थ होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संजय राउत के जल्द ठीक होने की कामना की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि मैं आपके जल्द ठीक होने और अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. पीएम के पोस्ट पर संजय राउत ने आभार जताया है. सोशल मीडिया पर शिवसेना नेता ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी धन्यवाद! मेरा परिवार आपका आभारी है!

ये भी पढ़ें: ‘हमारे CM मांझी, आदिवासी सभी समाज से हैं…’, बिहार में यादवों के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर सीएम मोहन यादव का जवाब

राज्यसभा सांसद हैं संजय राउत

महाराष्ट्र की राजनीति में संजय राउत का नाम बड़े स्तर पर लिया जाता है. वे शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेताओं में से एक है. उद्धव ठाकरे परिवार के करीबी माने जाते हैं. साल 2004 से वे राज्य सभा सांसद हैं. साल 2028 तक वे इसी पद पर बने रहेंगे. साल 2019 से 2020 तक वे शिवसेना के मुखपत्र सामना के प्रधान संपादक भी रहे. उन्होंने ‘ठाकरे’ नाम से शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे पर बायोपिक लिखी थी.

ज़रूर पढ़ें