सत्यपाल मलिक के खिलाफ 2200 करोड़ के भ्रष्टाचार केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व राज्यपाल
सत्यपाल मलिक
CBI: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के साथ 6 लोगों पर किरू हाइड्रो-इलैक्ट्रिक पॉवर प्लांट में कथित भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की है. जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 2200 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि ठेके देने में कुछ गड़बड़ी हुई है.
किरू हाइड्रो-इलैक्ट्रिक पॉवर प्लांट को राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी), जम्मू और कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम (जेकेएसपीडीसी), पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (पीटीसी) और चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) को चेनाब नदी पर 624 मेगावाट की जलविद्युत सुविधा का निर्माण करने के लिए 2019 में शुरु किया गया था.
क्या है मामला?
सीबीआई जांच कर रही है कि ई-टेंडरिंग दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को ठेका क्यों दिया गया. 47वीं सीवीपीपीपीएल बोर्ड मीटिंग में रिवर्स ऑक्शन के साथ ई-टेंडरिंग के माध्यम से फिर से टेंडर करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन बिना ई-टेंडरिंग के ठेका पटेल इंजीनियरिंग को ठेका दे दिया गया.
इन लोगों के नाम शामिल
सीबीआई की इस चार्जशीट में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के साथ सीवीपीपीपीएल के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, प्रबंध निदेशक एम.एस. बाबू, निदेशक एम.के. मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के नाम शामिल हैं. सीबीआई ने 2022 में मामले की जांच शुरु की थी. तब से 2024 तक सीबीआई ने देशभर में 30 जगह छापेमारी की है.
अस्पताल में भर्ती हैं पूर्व गवर्नर
भ्रष्टाचार मामले में चार्जसीट दाखिल होने के बाद सत्यपाल मलिक नें एक्स पर पोस्ट कर अपनी खराब तबीयत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं.अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं. 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू. संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब स्थिति बहुत गंभीर है और पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है.”