Pahalgam Terror Attack: कलमा पढ़ने को बोला, नहीं पढ़ पाए तो गोलियों से भून दिया, देखिए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की पूरी लिस्ट

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. एक-एक संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से भी हैं
Security tightened after Pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा किया गया

Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटक बैसरन घाटी में छुट्टियां मना रहे थे. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ी और देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित इस जगह को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. इसी जगह आतंकियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया. पहले पर्यटकों से उनका नाम पूछा, पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा फिर ताबड़तोड़ उन पर गोलियां बरसा दीं. लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें घेर लिया गया था.

कलमा ना पढ़ने पर दी गोली

चश्मदीदों ने बताया कि आतंकवादी स्थानीय पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगे हुए थे. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला और पुरुषों को लाइन में खड़ा किया गया. महिलाओं और पुरुषों को अलग किया गया. सिर्फ पुरुषों से कलमा पढ़वाया गया. जो कलमा नहीं पढ़ सके, उन्हें गोली मार दी गई.

ये भी पढ़ें: 28 मौतें, मजहब पूछा, कलमा पढ़वाया फिर पर्यटकों को बनाया निशाना, पहलगाम हमले से पहले आतंकियों ने की थी रेकी

आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत

आतंकियों के हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है. 15 ज्यादा घायल होने की सूचना है. इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं जिनमें एक संयुक्त अरब अमीरात और एक नेपाल से है.

मृतक राज्य
लेफ्टिनेंट विनय नरवालहरियाणा
मंजु नाथकर्नाटक
शुभम द्विवेदीउत्तर प्रदेश
संजय लेलेमहाराष्ट्र
अतुल मोनेमहाराष्ट्र
दिलीप डिसलेमहाराष्ट्र
संतोष जगदालेमहाराष्ट्र
कौस्तुभ गनबोटेमहाराष्ट्र
प्रशांत कुमार
मनीष रंजन
सैयद हुसैन शाहजम्मू कश्मीर
सुशील नथयालमध्य प्रदेश
हेमंत सुहास जोशीमहाराष्ट्र
नीरज उधवानीउत्तराखंड
बीतन अधिकारीपश्चिम बंगाल
सुदीप  न्यौपानेनेपाल
मनीष रंजन बिहार
एन रामचंद्रन केरला
दिनेश अग्रवालचंडीगढ़
समीर गुहारपश्चिम बंगाल
जे सचिंद्र मौलीआंध्र प्रदेश
मधुसूदन सोमस्टीकर्नाटक 
संतोष जहदाकर्नाटक
भारत भूषणकर्नाटक
सुमित परमारगुजरात
यतेश परमारगुजरात

अभी तक 26 लोगों के नाम सामने आए हैं. अन्य दो लोगों की पहचना नहीं हो सकी है.

ड्रोन से की जा रही तलाशी

हमले के बाद जम्मू कश्मीर को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वाहनों की सख्ती से तलाशी की जा रही है. आर्मी ने सर्च अभियान शुरू किया है. आतंकियों के स्कैच जारी किए गए और फोटो भी जारी किया गया. घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है.

ज़रूर पढ़ें