‘भारत की बहू हूं मैं…’, पकिस्तान नहीं जाना चाहतीं सीमा, PM मोदी और CM योगी से लगाई गुहार, Video Viral

Seema Haidar-Sachin: सीमा ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे भारत में रहने देने की विनती की है. सीमा ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा है कि बेशक वो पाकिस्तान की बेटी थी मगर अब वह भारत की बहू है.
Seema haider

सचिन और सीमा हैदर

Seema Haidar-Sachin: भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का निर्देश दे दिया है. पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने के निर्देश के बाद सीमा हैदर और सचिन मीणा केंद्र सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं. सीमा ने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से उसे भारत में रहने देने की विनती की है. सीमा ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा है कि बेशक वो पाकिस्तान की बेटी थी मगर अब वह भारत की बहू है.

अवैध तरीके से दो साल पहले भारत आई सीमा हैदर को अब पकिस्तान भेजे जाने की चिंता बढ़ गई है. दो साल पहले सीमा अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर नेपाल के रास्ते भारत आई थी. भारत आने के बाद वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. सीमा पिछले कई बार यह दावा कर चुकीं हैं कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.

सोशल मीडिया पर Video Viral

शुक्रवार शाम सीमा ने ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक पत्रकार सीमा से पकिस्तान जाने को लेकर सवाल पूछता है इस सवाल का जवाब देते हुए वो बोलती हैं- ‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सर.’ इसके बाद पत्रकार पूछता है कि प्रधानमंत्री से क्या गुहार लगाना चाहेंगी? इस पर सीमा ने कहा- ‘मैं यही गुहार लगाना चाहूंगी मोदी जी और योगी जी से कि मैं इनकी शरण में हूं, मैं इनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं. मुझे यहां रहने दिया जाए.’

सीमा के वकील का बयान

इधर, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उसके पाकिस्तान जाने को लेकर कहा है कि सीमा का मामला अन्य पाकिस्तानी नागरिकों से अलग है. उनके सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं. साथ ही राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है.

एपी सिंह ने आगे कहा- ‘उत्तर प्रदेश की अदालत से उन्हें (सीमा और सचिन) जमानत मिली थी और वो सभी कानूनी शर्तों का पालन कर रही हैं. वकील ने यह भी दावा किया कि सीमा और उनके परिवार को पाकिस्तान समर्थित तत्वों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायतें समय-समय पर दर्ज कराई गई हैं.

यह भी पढ़ें: “बलात्कार करते हैं तो रोटी भी देते हैं…”, बॉलीवुड पर फिर भड़कीं कंगना

सीमा ने बेटी को दिया जन्म

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से सीमा मई 2023 में कराची में अपना घर छोड़कर भारत आईं थी. उनके साथ उनके 4 बच्चें भी आएं थे. सीमा नेपाल के रास्ते भारत आईं थी. यहां आने के बाद सीमा ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. कथित तौर पर सीमा और सचिन 2019 में ऑनलाइन गेम खेलते समय संपर्क में आए थे. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और सीमा सब कुछ छोड़ अपने बच्चों के साथ भारत आ गई. इसी साल 18 मार्च को सीमा ने सचिन की बेटी को जन्म दिया है.

ज़रूर पढ़ें