छठी बार मां बनने जा रही हैं सीमा हैदर, सचिन संंग बेबी बंप दिखाते हुए दी खुशखबरी
सीमा हैदर और सचिन मीना
Seema Haider Pregnecy: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. सीमा फिर एक बार प्रेग्नेंट हैं और अपने छठी बार मां बनने वाली हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के जरिए दी है. कई लोग उनकी कहानी को फिर से चर्चा में ला रहे हैं. इस बीच सीमा अपने स्वास्थ्य, बच्ची की देखभाल और भारत में रहने को लेकर कई बातें बता रही हैं.
फिर से सुर्खियों में सीमा हैदर
सीमा ने वीडियों जारी कर बताया कि वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं. यह उनका छठा बच्चा होगा. सीमा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और उनके परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है. इससे पहले 18 मार्च 2025 को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसका नाम भारती यानी मीरा रखा गया है.
पांच बच्चों की मां हैं सीमा
बता दें सीमा पहले से ही पांच बच्चों की मां हैं और ये उनका छठवां बच्चा होगा. सीमा के चार बच्चे उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से हैं. वहीं सचिन मीना से उनका यह दूसरा बच्चा होगा. दरअसल, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ मई 2023 में अवैध रूप से नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थीं. PUBG गेम में उनकी दोस्ती सचिन मीना से हुई थी और दोनों ने नेपाल में शादी की. जिसके बाद सचिन उन्हें अपने साथ नोएडा के रबूपुरा ले आया था. फिलहाल दोनों आपने पहले बच्चे के साथ पिछले दो साल से साथ रह रहे हैं.
छठे बच्चे को देंगी जन्म
सीमा ने हाल ही में अपने चैनल पर 11 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पति सचिन से बातें कर रही हैं. वीडियो में सचिन उनसे पूछते दिखाई देते हैं कि वह डॉक्टर के पास क्यों नहीं जा रहीं. सचिन कहते हैं कि इस हालत में पानी पीना जरूरी है और उन्हें आराम करना चाहिए. सचिन बताते हैं कि सीमा रात में उन्हें परेशान करती है और कहती है कि वह उठ नहीं पा रही है. सचिन ने यह भी कहा कि सीमा को भारी सामान उठाने से रोका गया है क्योंकि वह सातवें महीने में हैं.