Jaipur Road Accident: जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, कइयों को रौंदा, 9 लोगों की मौत

Rajasthan Jaipur Road Accident: जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोगों के कारों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा हरमाड़ा के लोहामंडी रोड पर हुआ है.
Jaipur road accident

जयपुर सड़क हादसा

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी, जिसके बाद उसने 4 अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, हादसे में कई लोगों के कारों के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा हरमाड़ा के लोहामंडी रोड पर हुआ है.

डंपर ने 5 गाड़‍ियों को मारी टक्‍कर

हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर ने उसके सामने आने वाले सभी वाहनों को टक्‍कर मारी और लोगों को कुचल दिया. डंपर ने पहली कार को टक्‍कर मारने के बाद 4 अन्‍य गाड़‍ि‍यों को भी टक्‍कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर करीब 5 किलोमीटर तक लोगों को रौंदता चला गया.

हादसे में 9 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि डंपर चालक ने एक गाड़ी को टक्‍कर मारने के बाद 4 अन्‍य गाड़‍ि‍यों को भी टक्‍कर मारी है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 से ज्‍यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है. पुलिस का कहना है कि डंपर चालक शराब के नशे में था जिसकी वजह से हादसा हुआ है. इस हादसे में अभी कुछ लोगों के कारों के नीचे दबे होने की आशंका है, जिन्‍हें निकालने का काम लगातार किया जा रहा है.

इस हादसे के बाद से ही लाेगों के अंदर काफी गुस्‍सा भर गया है. लोग डंपर चालक और मालिक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हादसे में मृतक लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढे़ं- तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, गिट्टी से भरा ट्रक बस पर गिरा, हादसे में 20 लोगों की मौत

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

जयपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्‍यक्‍त किया है. प्रधानमंत्री ऑफिस द्वारा सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स कर लिखा है कि राजस्‍थान में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूँ. मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

पोस्‍ट में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें