Himachal Pradesh: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर, 15 की मौत, 30 लोग थे सवार

Himachal Pradesh Accident Update: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से पत्थर बस पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
Himachal Bilaspur bus accident news

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटी प्रशासन की टीम (Photo-ANI)

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से पत्थर बस पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे. घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव और राहत काम जारी है. अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. वहीं हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.

हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत

बस यात्रियों को लेकर बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही थी, तभी मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. तभी भल्लू पुल के पास पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो गया, जिसके बाद बड़े पत्थर और मलबा बस पर गिर गया. जिसमें ये हादसा हो गया. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी मौत हो गई है. हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. मलबे से 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.

CM सुक्खू ने व्यक्त किया दुख

सतचपत बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है. कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.  मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.

ये भी पढे़ं: UP News: राज्यपाल आनंदीबेन को अंधेरे में बांटना पड़ा गोल्ड मेडल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गुल हुई बिजली

ज़रूर पढ़ें