Himachal Pradesh: बिलासपुर में लैंडस्लाइड, पहाड़ से बस पर गिरे पत्थर, 15 की मौत, 30 लोग थे सवार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटी प्रशासन की टीम (Photo-ANI)
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से पत्थर बस पर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे. घटना की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव और राहत काम जारी है. अब तक 3 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. वहीं हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.
हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की भी मौत
बस यात्रियों को लेकर बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही थी, तभी मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. तभी भल्लू पुल के पास पहाड़ों पर लैंडस्लाइड हो गया, जिसके बाद बड़े पत्थर और मलबा बस पर गिर गया. जिसमें ये हादसा हो गया. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर भी मौत हो गई है. हालांकि अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. मलबे से 3 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
Bilaspur, Himachal Pradesh | At least 10 people were killed and several others injured after a private bus was hit by a landslide in the Balurghat area of Jhandhuta subdivision in Himachal Pradesh’s Bilaspur district. Excavation and rescue operations are continuing on a war… pic.twitter.com/1mlKWXCDkQ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
CM सुक्खू ने व्यक्त किया दुख
सतचपत बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है. इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है. कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें. इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं.
बिलासपुर ज़िला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की ख़बर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2025
इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से 10 लोगों के निधन का दु:खद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू… pic.twitter.com/GBZslb36CP