बिहार चुनाव के नतीजे से पहले शकील अहमद ने क्यों दिया इस्तीफा? सीनियर लीडर के जाने से कांग्रेस को जबरदस्त झटका
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
Shakeel Ahmed’s resignation: बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को पूरी हो गई. वोटिंग पूरी होने के साध ही शाम को एग्जिट पोल भी आ गया है. जिसमें सभी ने एनडीए की सरकार बनती दिखाई है. लेकिन चुनाव परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर शकील अहमद ने इस्तीफा दे दिया है.
‘इस्तीफा देने का फैसला पहले ही कर लिया था’
शकील अहमद ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला पहले ही कर लिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला 15-20 रोज पहले ही कर लिया था. लेकिन ऐलान इसलिए नहीं किया था कि कुछ लोग मेरी वजह से क्यों नाराज हों. इसलिए दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मैंने ऐलान किया है. मैंने 2-3 साल पहले ही चुनाव ना लड़ने की घोषणा की थी. लेकिन पार्टी की लोकल लीडिरशिप से मेरे मत अलग-अलग थे इसलिए मैंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया.’
VIDEO | Former Union Minister Shakeel Ahmad (@Ahmad_Shakeel) resigns from Congress.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2025
He says, "I had decided to resign from party 15-20 days before. I announced it after completion of voting in Bihar. I had announced 2-3 years back that I will not fight the election anymore, then… pic.twitter.com/CCfIMH6rve
‘कोई और पार्टी ज्वाइन नहीं करूंगा’
शकील अहमद ने आगे बताया, ‘मैं किसी और पार्टी में नहीं जाऊंगा. मैं कांग्रेस की मेंबरशिप से अलग हो रहा हूं. लेकिन कांग्रेस की विचारधारा के साथ हमेशा रहूंगा. मेरे दादा और पिता भी कांग्रेस में रहे. मैं खुद कांग्रेस में विधायक और मंत्री रहा हूं. लोकल लीडिरशिप से मेरे मतभेद थे, इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है. मैं पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था, इसलिए चुनाव के बीच मैंने इस्तीफा नहीं दिया. अगर मैं चाहता तो इलेक्शन के दौरान ही इस्तीफा दे देता, लेकिन मैं वोटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा था.’
इसके अलावा शकील अहमद ने उम्मीद जताई है कि इस बार कांग्रेस की बिहार में सीटें बढ़ेंगी और महागठबंधन सरकार बनाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar Exit Poll 2025: किस एकमात्र एग्जिट पोल ने महागठबंधन को दिया बहुमत? जानिए तेजस्वी की पार्टी का हाल