पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की बधाई, कहा- ये पर्व सभी के जीवन में नई शक्ति और विश्वास लेकर आए
झंडेवाला देवी मंदिर, दिल्ली
Shardiya Navratri 2025: सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है. देश के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. कोलकाता के काली मंदिर, गुवाहाटी के कामाख्या पीठ समेत शक्तिपीठों में भी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस बार नवरात्र 10 दिन की होगी क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन मनाई जाएगी. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त रात 1.23 बजे से शुरू हो चुका है जो 23 सितंबर की आधी रात 2.55 बजे तक रहेगा.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों उमड़ा जनसैलाब
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. दोनों प्रदेशों के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. एमपी के शारदा माता मंदिर, सकलनपुर स्थित विजयासन देवी मंदिर, उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर और दतिया में पीतांबरा पीठ में भक्तों को तांता लगा हुआ है. वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बम्लेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जा रही हैं. बिलासपुर के महामाया मंदिर, रायपुर के समलेश्वरी मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.