शशि थरूर को छठ पूजा का टीका लगाने वाली महिला का क्या है बिहार कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने फोटो भी शेयर की

Shashi Tharoor Tilak Viral Photo: थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी को छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! मेरे बिहारी ड्राइवर का परिवार सुबह की चाय के साथ मेरे लिए प्रसाद और आशीर्वाद लेकर आया.'
Shashi Tharoor Chhath Puja Bihar Connection Woman Applying Tilak

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल.

Shashi Tharoor Chhath Puja: बिहार समेत पूरे देश में छठ पूजा की धूम है. सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मंगलवार को त्योहार का समापन हो गया. वहीं छठ त्योहार के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक फोटो की इस समय काफी चर्चा हो रही है. इस फोटो में एक महिला छठ वाला सिंदूर लगाए हुए है और कांग्रेस सांसद को तिलक करती नजर आ रही है. शशि थरूर ने जो फोटो शेयर की है, इसमें एक लड़की भी दिखाई दे रही है.

थरूर ने बताया- ड्राइवर की पत्नी है

फोटो में जो महिला दिखाई दे रही है, वो कांग्रेस सांसद शशि थरूर के ड्राइवर की पत्नी है. ये जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि थरूर ने ही खुद बताई है. थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को छठपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! मेरे बिहारी ड्राइवर का परिवार सुबह की चाय के साथ मेरे लिए प्रसाद और आशीर्वाद लेकर आया.’

महिला अपनी बेटी के साथ थरूर के घर पहुंची

शशि थरूर के ड्राइवर की पत्नी अपनी बेटी के साथ थरूर के घर पहुंची थी. शशि थरूर ने महिला और उसकी बेटी की फोटो भी शेयर की है. एक फोटो में महिला शशि थरूर को तिलक लगाती दिख रही है, वहीं दूसरी फोटो में महिला अपनी बेटी के साथ कांग्रेस सांसद के साथ दिखाई दे रही है.

फिलहाल छठ पूजा के बीच शशि थरूर की महिला और उसकी बेटी के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ज़रूर पढ़ें