दिग्विजय सिंह के बाद शशि थरूर की कांग्रेस को नसीहत, बोले- संगठन में अनुशासन होना चाहिए
शशि थरूर, कांग्रेस सांसद
Shashi Tharoor: कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को लेकर दिए बयान के बाद जहां उनकी आलोचना हो रही है. वहीं अब उनके बचाव में तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन होना चाहिए.
शशि थरूर ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद थरूर से जब दिग्विजय सिंह के द्वारा बीजेपी और आरसएस की तारीफ करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे बयान को इस पूरे संदर्भ में देखा जाए. सभी को अनुशासन में रहना ही चाहिए. दिग्विजय सिंह ने संगठन मजबूत करने की बात कही है, वो सही हैं. इस मुद्दे पर वे खुद ही जवाब देंगे. मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो. हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए.
#WATCH | Delhi | On Congress leader Digvijaya Singh praising the organisational strength of the RSS, Congress MP Shashi Tharoor says, "Even I want our organisation to strengthen. There should be discipline in our organisation. Digvijaya Singh can speak for himself…" pic.twitter.com/VuawKAwRim
— ANI (@ANI) December 28, 2025
‘पार्टी में स्लीपर सेल एक्टिव’
दिल्ली में हुई CWC बैठक में दिग्विजय सिंह ने दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस के भीतर स्पीलर सेल एक्टिव हैं. इन्हें पहचानने की जरूरत हैं. उनके इसी बयान के राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बैठक के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हम आंदोलन और विरोध की बातें करते हैं लेकिन इन्हें जमीन पर उतारने के लिए हमारा संगठन मजबूत नहीं है.
उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कार्यशैली का जिक्र किया था. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हमें बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ने और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए संगठन को मजबूत की जरूरत होगी. कांग्रेस के विकेंद्रीकरण पर जोर दिया था.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस में स्लीपर सेल एक्टिव’, CWC मीटिंग में दिग्विजय सिंह के बयान से माहौल गरमाया, खड़गे ने टोका
दिग्विजय सिंह ने फोटो साझा की
सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिग्विजय सिंह ने एक पुरानी फोटो साझा की थी, जिसमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवानी समेत कई बड़े नेता कुर्सियों पर बैठे हैं, वहीं जमीन पर प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी जमीन पर बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि किस प्रकार RSS जमीनी स्वयंसेवक कैसे जनसंघ नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना.