आडवाणी की तारीफ करके फिर विवादों में घिरे शशि थरूर, कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
शशि थरूर ने लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की.
Shashi Tharoor LK Advani Controversy: कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर चर्चा में हैं. शशि थरूर ने लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक विरासत का समर्थन किया है. शशि थरूर ने कहा, ‘जैसे पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को एक कारण से ही नहीं आंका जा सकता है, वैसे ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी का भी एक ही कारण से मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है.’
पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण
लाल कृष्ण आडवानी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी. थरूर ने आडवाणी की राजनीतिक विरासत का बचाव करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘लालकृष्ण आडवाणी जी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता, और आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है. एक सच्चे राजनेता, जिनका सेवामय जीवन अनुकरणीय रहा है.’
थरूर ने कहा, ‘जैसे भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सिर्फ चीन युद्ध की हार से नहीं आंका जा सकता, जैसे इंदिरा गांधी को केवल आपातकाल से नहीं जाना जा सकता, वैसे ही आडवाणी के लंबे राजनीतिक जीवन को भी एक घटना तक सीमित कर देना गलत है.’
Wishing the venerable Shri L.K. Advani a very happy 98th birthday! His unwavering commitment to public service, his modesty & decency, and his role in shaping the trajectory of modern India are indelible. A true statesman whose life of service has been exemplary. 🙏 pic.twitter.com/5EJh4zvmVC
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 8, 2025
आडवाणी की तारीफ के बाद आई तीखी प्रतिक्रिया
वहीं शशि थरूर के लालकृष्ण आडवानी की तरीफ करने पर आलोचकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर आलोचकों ने आडवाणी की तारीफ करने को गलत बताया. वहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय हेगड़े ने थरूर की आलोचना करते हुए लिखा, ‘माफ कीजिए थरूर साहब, लेकिन इस देश में नफरत के बीज बोना लोकसेवा नहीं कहा जा सकता.’
ये भी पढ़ें: परमाणु हथियारों की नई रेस! रूस ने भी शुरू की न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी, ट्रंप का उकसावा दुनिया पर पड़ेगा भारी?