अमेरिका में शशि थरूर से उनके बेटे ईशान ने पूछा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल, पिता ने दिया मजेदार जवाब
शशि थरूर से बेटे ईशान ने पूछा सवाल
Shashi Tharoor: पाकिस्तान के आतंकी मनसूबे को दुनिया के सामने पेश करने निकले सांसदों का एक डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा है. जिसकी अगुवाई कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के दौरान वॉशिंगटन डीसी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनके बेटे ईशान थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर तीखा सवाल किया.
मजाकिया अंदाज में शुरूआत
कांग्रेस सांसद थरूर के बेटे ईशान ने मजाक में कहा कि वह ‘व्यक्तिगत क्षमता में’ सवाल पूछ रहे हैं, जिस पर थरूर ने हंसते हुए कहा- ‘ये तो नहीं होना चाहिए, वो मेरा बेटा है!’ ईशान पेशे से जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने अपने पिता शशि थरूर से मज़ाकिया लहजे में ‘व्यक्तिगत क्षमता में और आपसे मिलने के बहाने’ सवाल पूछने की इजाज़त मांगी और फिर आतंकवाद पर एक गंभीर सवाल दाग दिया. हालांकि जैसे ही ईशान ने माइक लिया, शशि थरूर मुस्कुराए और उन्हें जवाब देने से पहले इसे ठीक से उठाने के लिए इशारा किया.
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर जब Shahi Tharoor से पूछा उनके ही बेटे ने सवाल…सुनिए जवाब#ShashiTharoor #IndiaPakistanWar #Congress @ShashiTharoor pic.twitter.com/N5M7QJyPWw
— Vistaar News (@VistaarNews) June 5, 2025
गंभीर सवाल पर दमदार जवाब
ईशान ने पूछा कि क्या किसी देश ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे, जिस पर थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय नारी की अस्मिता पर हमले का जवाब बताया. शशि थरूर मुस्कराए और बोले- ‘मुझे खुशी है कि आपने यह सवाल उठाया. मैंने ये सब पहले से तय नहीं किया था, वादा करता हूं कि ये लड़का अपने पिता के साथ भी ऐसा करता है.’
‘सिंदूर का रंग खून से मिलता है’- शशि थरूर
शशि थरूर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘किसी भी विदेशी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत नहीं मांगे. भारत ने पूरा भरोसा होने पर ही कार्रवाई की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी जानता है कि पाकिस्तान लगातार आतंक को समर्थन देता आया है.’ उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने पुरुषों को उनके परिवारों के सामने मारकर महिलाओं के माथे से सिंदूर मिटाने की कोशिश की थी, जो भारतीय नारी की अस्मिता पर हमला था. ऑपरेशन सिंदूर, जिसके तहत भारत ने 6-7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. उन्होंने कहा कि सिंदूर का रंग खून से मिलता है, और यह नाम भावनात्मक रूप से गूंज पैदा करता है.’
थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को मजबूती से रखा, जिससे कोलंबिया जैसे देशों ने अपने बयान वापस लिए.