शिखर धवन ने आयरिश गर्लफ्रेंड से की सगाई, जानिए कौन हैं सोफी शाइन, जिन पर फिदा हुए ‘गब्बर’

शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं. सोफी अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद काम करती हैं.
Shikhar Dhawan got engaged to his girlfriend.

शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड से एंगेजमेंट की.

Shikhar Dhawan Engagement: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी कर ली है. इसको लेकर शिखर धवन ने खुद जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी सगाई के बारे में जानकारी देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. दोनों काफी समय से रिलेशन में थे और अपने रिश्ते को लेकर शिखर धवन पहले भी सार्वजनिक रूप से बता चुके थे.

‘हमने एक साथ रहने का फैसला किया’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुस्कानों के मेल से लेकर सपनों के मेल तक…आपके प्यार, आशीर्वाद और हमारी सगाई के लिए मिली हर शुभकामना के लिए हम आभारी हैं. क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है.’

कौन हैं सोफी शाइन?

शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं. सोफी अमेरिका की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद काम करती हैं. इस समय वे यूएई में रह रही हैं. सोफी शाइन ने आयरलैंड के लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. पिछले साल मई 2025 में शिखर धवन ने सार्वजनिक रूप से सोफी के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था.

पहली ऑस्ट्रेलियन और दूसरी पत्नी आयरिश होगी

शिखर धवन की पहली पत्नी आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलियन थी. दोनों ने 20111 में शादी की थी. आयशा की पहली शादी से दो बेटियां भी थीं. इसके बाद शिखर धवन के एक बेटा जोरावर भी हुआ. दोनों का रिश्ता करीब 11 साल तक चला लेकिन साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया.

वहीं अब शिखर दूसरी शादी करने जा रहे हैं. जहां पहली पत्नी ऑस्ट्रेलियन थीं, वहीं अब शिखर धवन आयरलैंड की सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी अगले महीने यानी फरवरी में हो सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: चोट के बाद वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह

ज़रूर पढ़ें