एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर इनकम टैक्स का छापा, रेस्टोरेंट के खिलाफ FIR के बीच IT का बड़ा एक्शन

आयकर विभाग की टीमों ने मुंबई के दादर क्षेत्र में शिल्पा शेट्टी के ठिकाने पर छापेमारी की है, जहां पर वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
IT raids Shilpa Shetty's residence. (File Photo)

शिल्पा शेट्टी के आवास पर IT ने छापा मारा.(File Photo)

Shilpa Shetty income tax raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. ये कार्रवाई बैस्टियन रेस्टोरेंट और पब से संबंधित वित्तीय लेन-देन और कथित टैक्स की अनियमितताओं को लेकर की गई है. बेंगलुरु पुलिस ने पिछले दिनों बैस्टियन गार्डन सिटी पब पर एफआईआर दर्ज की थी. अब आईटी की टीम ने शिल्पा शेट्टी के आवास पर छापा मारा है. मुंबई के अलावा बेंगलुरु में भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है.

बिजनेस और वित्त से जुड़ी अनियमितताओं की जांच

आयकर विभाग की टीमों ने मुंबई के दादर क्षेत्र में शिल्पा शेट्टी के ठिकाने पर छापेमारी की है, जहां पर वित्तीय लेन-देन और टैक्स से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. इससे पहले उसी जांच के तहत बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट स्थित बैस्टियन पब (Bastian Pub) पर भी विभाग की टीमें दस्तावेजों की तलाशी ले रही थीं. दोनों शहरों में यह कार्रवाई आयकर जांच के बड़े दायरे का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें बिजनेस और वित्त से जुड़ी गहन जांच शामिल है.

60 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इस वक्त बड़े कानूनी विवादों के बीच घिरी हैं. आयकर विभाग (Income Tax Department) ने उनके मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई उनके 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड केस और बेंगलुरु स्थित उनके बैस्टियन पब/रेस्टोरेंट पर दर्ज FIR के बीच की जा रही है.

दस्तावेजों की जांच कर रहा है आयकर विभाग

आयकर विभाग की टीमों ने मुंबई में शिल्पा शेट्टी के घर पर रेड मारी हैं. यहां टीम ने वित्तीय दस्तावेजों को खंगाल रही है. यह छापेमारी उन संदिग्ध लेन-देन और टैक्स रिपोर्टिंग मामलों की जांच के तहत की जा रही है, जिनका संबंध अभिनेत्री के बेस्टियन (Bastian) ब्रांड से बताई जा रही है. इससे पहले इसी सिलसिले में उनके रेस्टोरेंट और पब पर अलग-अलग तलाशी अभियान चलाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मांगा अपॉइंटमेंट, कहा- जून से वक्त मांग रही, कुछ ही देर बाद संसद में हो गई मुलाकात

ज़रूर पढ़ें