Delhi Blast: दिल्ली धमाके में देवरिया के शिवा जायसवाल घायल, कपड़े खरीदने गए थे बाजार, तभी हुआ ब्लास्ट

Delhi Blast: दिल्‍ली में हुए इस दर्दनाक हादसे में देवरिया जनपद के भलुअनी कस्बा निवासी शिवा जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Delhi Blast

दिल्‍ली धमाके में देवारिया के शिवा जायसवाल घायल

रिपोर्ट- अमित मणि त्रिपाठी

Delhi Blast: कल रात दिल्‍ली में हुए धमाके से पूरा देश दहल गया. इस धमाके में अब तक 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. राजधानी में लाल किले के पास हुए इस धमाके का असर अब उत्तर प्रदेश के देवरिया तक पहुंच गया है. इस दर्दनाक हादसे में देवरिया जनपद के भलुअनी कस्बा निवासी शिवा जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शिवा कपड़े के व्यापारी हैं और 9 नवंबर को व्यापारिक कार्य से कपड़ा खरीदने के लिए दिल्ली गए थे. धमाका जिस समय हुआ, उस वक्त वे वहीं मौजूद थे और इस हादसे में घायल हो गए.

परिवार में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही देवरिया स्थित उनके परिवार में हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. शिवा की बहन ने बताया कि मेरा भाई कपड़े का व्यापार करता है, वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली गया था. देर रात पता चला कि वह धमाके में घायल हो गया है. उसकी हालत को लेकर हम सब बहुत परेशान हैं. परिवार के अनुसार, शिवा के दो छोटे बच्चे हैं और परिवार उनके सकुशल लौटने की दुआ कर रहा है. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर गहरी चिंता जताई है.

भलुअनी कस्‍बे में चलाते हैं कपड़े की दुकान

शिवा जायसवाल भलुअनी चौराहे पर रेडीमेड कपड़ो की दुकान चलते हैं. बीते 9 नवंबर के दिन वे दुकान के लिए कपड़ो की खरीदी करने दिल्‍ली गया थे. बताया जा रहा है कि शिवा कपड़ो की खरीदी के बाद दिल्‍ली में रह रही अपनी बहन के घर जा रहे थे, तभी रास्‍ते में बम ब्‍लास्‍ट हो गया और वे उसकी चपेट में आ गए. फिलहाल शिवा के परिजनों ने कहा है कि उसकी हालत ठीक है.

ये भी पढे़ं- Delhi Blast: कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार, हिरासत में 13 लोग

धमाके की जांच में जुटी है सुरक्षा एजेंसियां

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां धमाके की जांच में जुटी हैं. धमाके के बाद लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक, इस धमाके के पीछे अब तक 6 डॉक्टरों का कनेक्शन सामने आया है. वहीं, देवरिया में भी इस घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है.

ज़रूर पढ़ें