सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में Sonam Raghuvanshi, हनीमून हत्याकांड के बीच ‘सोनम बेवफा है’ के बनने लगे मीम्स

Sonam Raghuvanshi: सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बौछार शुरू हो गई है.
Memes on Social Media

सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल

Sonam Raghuvanshi: मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने सोमवार, 9 जून को सोनम रघुवंशी को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया है. इस सनसनीखेज घटना में सोनम पर अपने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप है. घटना के 17 दिन बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स और चर्चाओं की बौछार शुरू हो गई है.

मामले के मुताबिक, इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा और सोनम 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए थे. कुछ दिनों बाद राजा लापता हो गए और 2 जून को उनकी लाश एक गहरी खाई में मिली. शुरुआती जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया, जहां वह बेहोशी की हालत में मिली. इसके साथ ही राज कुशवाहा और अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है.

सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है. पुराना मीम ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’, जो 2016 में वायरल हुआ था, एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, अगस्त 2016 में, 10 रुपये के नोट की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी, जिस पर लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है.’ माना जाता है कि यह नोट किसी दिल टूटने वाले व्यक्ति द्वारा लिखा गया था, जिसने सोनम गुप्ता नाम की महिला के साथ रिश्ते बनाने पर अन्य लोगों को अलर्ट रहने को कहा था.

यूजर्स इस घटना से जोड़कर तंज कसते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे महिलाओं के खिलाफ स्टीरियोटाइप फैलाने का जरिया बता रहे हैं. मीम्स के अलावा #SonamRaghuvanshi और #JusticeForRaja जैसे हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बेवफा’ सोनम का राज कुशवाहा से था अफेयर? 3 लोगों को सुपारी देकर हनीमून पर करवाई पति राजा रघुवंशी की हत्या!

सोनम के पिता देवी सिंह ने बेटी की बेगुनाही का दावा करते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को बेवजह फंसाया जा रहा है. दूसरी ओर, राजा के परिवार ने मेघालय पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि सोनम से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा. इस बीच, सोशल मीडिया पर मीम्स और बहस जारी है, जो इस घटना को और विवादास्पद बना रही है.

ज़रूर पढ़ें