चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़: CM सिद्धरामैया ने क्रिकेट एसोसिएशन पर फोड़ा ठीकरा, IPL चेयरमैन बोले- BCCI को नहीं थी कार्यक्रम की जानकारी
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.
Chinnaswamy Stadium Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत के मामले में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने घटना को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा, ‘मैं इस घटना पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं. BJP इसपर राजनीति कर रही है. महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. लेकिन ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.’
वहीं BCCI ने का कहना है कि इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है. BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि कुछ खामियां थीं. BCCI की इसमें कोई भूमिका नहीं है. लेकिन यह एक सबक है जिससे सीख लेनी चाहिए, जिससे आगे चलकर ऐसी कोई घटना ना हो.’
IPL चेयरमैन बोले- स्टेडियम के बाहर की जानकारी नहीं थी
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने भी बेंगलुरु में मची भगदड़ पर दुख जताया है. अरुण धूमल ने कहा, अहमदाबाद में पहले ही मंगलवार को आधिकारिक जश्न हो चुका था, फिर बेंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन किसने किया? स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारियों को बाहर के हालात की कोई जानकारी नहीं थी. अंदर बैठे अधिकारियों को यह नहीं पता था कि बाहर कोई हादसा हुआ है.’
BJP ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया
मामले पर BJP ने कर्नाटक सरकार क जिम्मेदार ठहराया है. कर्नाटक BJP एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस सरकार की गैर-जिम्मेदारी के कारण मची भगदड़ में कई लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई उपाय नहीं है. कोई बुनियादी व्यवस्था नहीं है. सिर्फ अराजकता फैली है.’
PM मोदी ने घटना पर दुख जताया
बेंगलुरु की घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं.’
The mishap in Bengaluru is absolutely heartrending. In this tragic hour, my thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2025
जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित हुई थी विक्ट्री परेड
RCB ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इसके बाद आज बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित विक्ट्री परेड से भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. भगदड़ से पहले टीम को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. हादसे के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि RCB फैंस किस तरह कार, पेड़ और दीवार पर चढ़े हुए थे. वहीं हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा है कि भीड़ बेकाबू थी.
ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium stampede: भगदड़ से पहले दीवार-पेड़ पर चढ़े थे RCB फैंस, डिप्टी CM शिवकुमार बोले- बेकाबू थी भीड़