‘हिंदू-मुसलमान में फर्क होता है’, पहलगाम हमले से पहले पाक सेना प्रमुख ने कहा था- कश्मीर को हमसे कोई अलग नहीं कर सकता
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 28 लोगों की हत्या कर दी. अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है, जिसमें इतने लोगों की जान चली गई. ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे. वहीं दूसरी ओर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के दौरे पर आए हुए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर ने बताया था कि हिंदू और मुसलमानों के बीच फर्क होता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती है. आतंकियों के जम्मू-कश्मीर में धर्म पूछकर टूरिस्ट को मारना और पाक सेना प्रमुख के हिंदू-मुसलमानों के बीच के फर्क को समझाना, क्या ये महज एक संयोग है?
पाकिस्तान आर्मी चीफ की भाषा भी सांप्रदायिक थी
पाकिस्तान सेना के प्रमुख ने पिछले हफ्ते कश्मीर का राग अलापते हुए उन्मादी और सांप्रदायिक भाषण दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर संभव क्षेत्र में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग हैं, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. हमारी संस्कृति और हमारी सोच अलग हैं. यह दो राष्ट्र के सिद्धांत की नींव थी.’
इसके अलावा कश्मीर को लेकर नियाजी ने कहा था, ‘दुनिया की कोई ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकती है. कश्मीर पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है. हम भारत के कब्जे के खिलाफ संघर्ष करने वाले अपने कश्मीरी भाइयों को नहीं छोड़ेंगे.’
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: ‘श्रीनगर के किराए में ना हो इजाफा’, सरकार की एडवाइजरी; कैंसिलेशन-रिशेड्यूलिंग चार्ज भी हटाए
अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा जानलेवा हमला
अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है. अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कई सालों से आतंकी कोई बड़ी घटना देने में नाकाम रहे थे. लेकिन इस बार आतंकी हमले से पहलगाम में हुई नृशंस हत्याओं से पूरे देश में गुस्सा है. मृतक के परिजन रो-रो कर पूछ रहे हैं कि हमारा क्या कसूर था. इन चीत्कारों से पूरा देश प्रतिशोध की भावना में उबल रहा है.