SIR Phase 2: किसके नाम कटेंगे, किसके जुड़ेंगे? स्टेप-बाय-स्टेप जानिए एसआईआर का पूरा प्रोसेस

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, केरला, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और अंडनान निकोबार में कल से एसआईआर दूसरे फेज की प्रक्रिया शुरू होगी. स्टेप-बाय-स्टेप आप भी एसआईआर का पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं.
Sir will start in 12 states from tomorrow.

कल से 12 राज्यों में शुरू होगा sir

Complete SIR process: देश 12 राज्यों-UT में कल से विशेष इंटेंसिव रिवीजन(SIR) का दूसरा फेज शुरू हो रहा है. हालांकि इसके पहले बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान काफी विवाद देखने को मिला था. बिहार में एसआईआर के दौरान 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर शामिल किया गया. इसके बाद नए नाम जोड़े गए थे.

अब उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, केरला, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और अंडनान निकोबार में कल से एसआईआर दूसरे फेज की प्रक्रिया शुरू होगी. स्टेप-बाय-स्टेप आप भी एसआईआर का पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं.

SIR Phase 2 का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

एसआईआर फेज 2 के लिए सबसे पहले गणना प्रपत्र फॉर्म प्रिंट किए जाएंगे. इसके बाद गणना प्रपत्र को मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. वोटर्स को फॉर्म देते समय 2003 की गणना प्रपत्र से मिलान किया जाएगा. लिस्ट में नाम मिलने पर कागज नहीं दिखाने होंगे. इसके अलावा माता-पिता का नाम होने पर भी कागज दिखाने की जरूरत नहीं पडे़गी.

  • गणना प्रपत्र की प्रिंटिंग 28 अक्टबूर से 3 नवंबर तक चलेगी.
  • हर घर जाकर गणना 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगी.
  • ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर तक प्रकाशित होगी.
  • वहीं दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक हो सकेंगी.
  • अंतिम मतदाता सूची का सत्यापन 7 फरवरी 2026 को होगा.

SIR में ये डॉक्यूमेंट्स मान्य होंगे

देश में एसआईआर नहीं हुआ. 1951 से 2004 तक हुआ है. 21 सालों के बाद बिहार में पहली बार एसआईआर करवाया गया. अगर आपके राज्य में एसआईआर हो रहा है, तो जान लें कौन से डॉक्यूमेंट्स आपके लिए मान्य होंगे. पेंशनर पहचान पत्रकिसी सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, 10वीं की मार्कशीट, स्थायी निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मान्य होंगे.

ये भी पढे़ं: MP-छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में शुरू होगा SIR का दूसरा फेज, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान

ज़रूर पढ़ें