‘गणतंत्र दिवस की परेड में राहुल गांधी को पीछे बिठाया’, कांग्रेस सांसद बोले- नेता प्रतिपक्ष का भी एक प्रोटोकॉल होता है

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, 'राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. नेता प्रतिपक्ष को शैडो प्रधानमंत्री भी कहा जाता है. नेता प्रतिपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है. ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब इस तरह के कार्यक्रम हों तो मुख्य विपक्षी दल के नेता को दूसरी या तीसरी लाइन बिठाया गया हो.'
Rahul Gandhi was made to sit in the third row at the Republic Day parade.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बिठाया गया.

Rahul Gandhi in Republic Day Parade: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सीट को लेकर विवाद हो गया है. राहुल गांधी को पीछे बिठाने को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सरकार पर निशाना साधा है. तारिक अनवर ने कहा कि सवाल करते हुए कहा है कि राहुल गांधी को पहली पंक्ति में क्यों नहीं बिठाया गया.

‘नेता प्रतिपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है’

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, ‘राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. नेता प्रतिपक्ष को शैडो प्रधानमंत्री भी कहा जाता है. नेता प्रतिपक्ष का एक प्रोटोकॉल होता है. ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब इस तरह के कार्यक्रम हों तो मुख्य विपक्षी दल के नेता को दूसरी या तीसरी लाइन बिठाया गया हो. लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. तभी से देश की सारी परंपराएं टूट रही हैं.’

जगदीप धनखड़ पहली पंक्ति में बैठे दिखाए दिए

तारिक अनवर ने कहा, ‘हमारे यहां विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है. सरकारी कार्यक्रम में सही जगह पर बैठने नहीं दिया जाता. ये लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है.’

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मल्लिकार्जुन खरगे विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल हुए. जगदीप धनखड़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अगली पंक्ति में बैठे थे. वहीं राहुल गांधी के साथ तीसरी पंक्ति में बैठे देखा गया.

राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार है – यही हमारी आवाज है, हमारे अधिकारों का सुरक्षा-कवच है. इसी की मजबूत नींव पर हमारा गणतंत्र खड़ा है, जो समानता और सौहार्द से ही सशक्त होगा. संविधान की रक्षा ही, भारतीय गणतंत्र की रक्षा है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि है.’

ये भी पढे़ं: ‘सरकार ब्राह्मण विरोधी है’, UGC एक्ट और शंकराचार्य के अपमान को लेकर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने इस्तीफा दिया

ज़रूर पढ़ें