Bihar News: ‘पहले सरकार बनाएं फिर तो नौकरी दे पाएंगे’, तेजस्वी के चुनावी वादे पर तेज प्रताप ने कसा तंज

तेज प्रताप नई पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं परसो एक बड़ा ऐलान करने वाला हूं. परसो सभी बातों को बता दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने खुद के महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात फिर दोहराई है.
Tej Pratap Yadav and Tejashwi Yadav (File Photo)

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव(File Photo)

Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव में वोटिंस से पहले सियासी पारा चढ़ चुका है. सभी पार्टियों के नेता जमकर सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. अब तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी देने के वादे पर कटाक्ष किया है.

‘तेजस्वी पहले सरकार तो बना लें’

तेजस्वी प्रताप यादव से मीडिया ने तेज प्रताप के चुनावी वादे को लेकर सवाल किया था. तेज प्रताप से जब पूछा गया कि तेजस्वी ने सरकार बनने पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. जिस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘तेजस्वी पहले सरकार तो बना लें. फिर तो नौकरी दे पाएंगे.’

‘मेरे लिए बिना बुलाए ही भीड़ उमड़ रही है’

तेज प्रताप अपनी नई पार्टी जन शक्ति जनता दल को लेकर इन दिनों प्रचार में जुटे हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोगों को उनका काफी समर्थन मिल रहा है. तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘मैं लगातार कार्यक्रमों में जा रहा हूं. आप लोग खुद ही देख लीजिए मुझे कितना समर्थन मिल रहा है. लोग बिना बुलाए ही हमारे लिए पहुंच रहे हैं. हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है.’

वहीं नई पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं परसो एक बड़ा ऐलान करने वाला हूं. परसो सभी बातों को बता दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने खुद के महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात फिर दोहराई है.

ये भी पढे़ं: ‘तेजस्वी यादव की हालत वही होगी, जो अमेठी में राहुल गांधी की हुई’, प्रशांत किशोर का लालू के ‘लाल’ पर बड़ा हमला

ओवैसी ने 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया

बिहार में हर दिन पार्टियां नए-नए ऐलान कर रही हैं. इस बीच शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है.इस बार AIMIM राज्य की 100 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जो 2020 के मुकाबले करीब पांच गुना ज्यादा है. 

2020 के चुनाव में AIMIM ने बसपा और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था और 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2022 में उसके चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए, जिससे अख्तरुल इमान अब पार्टी के एकमात्र विधायक बचे हैं.

ज़रूर पढ़ें