Tej Pratap Yadav ने बनाई नई पार्टी, पोस्टर से लालू गायब, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी की बढ़ेगी ‘टेंशन’!
तेज प्रताप यादव
Tej Pratap Yadav Launches New Party: राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. तेज प्रताप ने अपनी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ (Janshakti Janta Dal) रखा है और चुनाव चिह्न ‘ब्लैक बोर्ड’ है. तेज प्रताप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पार्टी का पोस्टर भी शेयर किया है.
तेज प्रताप यादव ने पार्टी का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.”
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2025
हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।#tejpratapyadav #janshaktijantadal #biharelection pic.twitter.com/GxsQHw0WqQ
पोस्टर में लालू की तस्वीर नहीं
तेज प्रताप यादव ने अपने पार्टी के पोस्टर में जिन पार्टी बड़े चेहरों को जगह दी है, उनमें उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर कहीं नहीं है. ‘जनशक्ति जनता दल’ के पोस्टर में महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीरें हैं.
5 दलों से गठबंधन का भी किया था ऐलान
इससे पहले अगस्त में तेज प्रताप यादव ने 5 छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का ऐलान भी किया था. तेज प्रताप ने बताया था कि विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB), वाजिब अधिकार पार्टी(WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ उनका गठबंधन होगा.
संपूर्ण बदलाव के लिए अपनाई अलग राह
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था कि सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिचव एवं अन्य साथियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दी है. उन्होंने कहा था, ‘इस गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे.’ तेज प्रताप ने कहा था कि हम लोग लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जय प्रकाश नारायण के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे.
तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन!
बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप का ये कदम तेजस्वी यादव और लालू यादव के लिए किसी टेंशन से कम नहीं है. तेज प्रताप आगे भी अपने फैसले पर कायम रहे तो उनका इस कदम से राजद को बिहार चुनाव में कई सवालों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही भाजपा भी इस मुद्दे के जरिए राजद को घेरने की कोशिश कर सकती है.
6 सालों के लिए राजद से निकाले गए थे तेज प्रताप
बता दें कि एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद ने पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से ही तेज प्रताप के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. वे कई मौकों पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते नजर आए हैं. फिलहाल, तेज प्रताप के पार्टी बनाने के ऐलान पर तेजस्वी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.