‘मैं सह गया, लेकिन बहन की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं’, तेज प्रताप बोले- जयचंदों को जमीन में गाड़ दूंगा
तेज प्रताप यादव(File Photo)
Tej Pratap angry reaction: विधानसभा चुनाव के बाद लालू परिवार में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे और जन शक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो अपना अपमान किसी तरह सह गया लेकिन बहन की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं है.
‘जयचंदों को जमीन में गाड़ देगी जनता’
तेज प्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बहन के साथ जो हुआ उसने दिल को अंदर तक झकझोर दिया है. मेरा साथ जो हुआ, मैं सह गया, लेकिन बहन का अपमान नहीं सहेंगे. ये किसी भी हाल में असहनीय है. जब से मैंने बहन रोहिणी पर चप्पल उटाने की बात सुनी है, दिल में आग लग गई है. जयचंदों ने तेजस्वी की बुद्धि पर भी परदा डाल दिया है. यह लड़ाई अब परिवार के सम्मान की नहीं बल्कि बेटी की गरिमा और बिहार से स्वाभिमान की लड़ाई है. पिता जी सिर्फ एक इशारा कीजिए. बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देगी.’
हमारी बहन का जो अपमान करेगा कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा!-तेज प्रताप यादव
— R.K. Dubey (@Ramakan05648227) November 16, 2025
हार के बाद लालू यादव के परिवार में महाभारत..!#RJD #tejpratapyadav #LaluPrasadYadav #rohiniacharya #BiharPolitics pic.twitter.com/ezYKxmH2xL
मुझसे कहा- पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी. करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी. सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा- भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं. अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दें. सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें. सिर्फ अपने बारे में सोचें. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा. किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया. आप सब मेरी जैसी गलती कभी ना करें. किसी के घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो.
कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
ये भी पढे़ं: सोनभद्र खदान हादसे के बाद कंपनी के मालिक और 2 पट्टेदारों पर FIR, मलबे में 15 मजदूर दब गए थे, एक का शव बरामद