‘घमंड में रहने वाला जल्दी गिरेगा…’, अबकी बार..तेजस्वी सरकार..के नारे पर भड़के तेजप्रताप

Tejpratap Yadav In Bihar: तेज प्रताप यादव चुनावी सभा के दौरान भड़क गए, जब भीड़ में एक व्यक्ति ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा लगाया. तेज प्रताप ने नारे लगाने वाले को जमकर फटकार लगाई.
tej pratap angry on tejashwi

तेजस्वी का नाम सुनते ही मंच पर भड़के तेजप्रताप

Tej Pratap Yadav Jehanabad:बिहार के जहानाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव उस समय भड़क गए, जब भीड़ में एक व्यक्ति ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगाया. तेज प्रताप ने न केवल नारे लगाने वाले को फटकार लगाई, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार जनता बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब अपना अपनों का नहीं हुआ तो वो जनता का क्या होगा. इस बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है.

‘जो अपनों का नहीं हुआ…’: तेजप्रताप

बिहार के जहानाबाद के घोसी प्रखंड के लखवार मैदान में शनिवार, 30 अगस्त को तेज प्रताप यादव एक जन संवाद सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने ‘अबकी बार तेजस्वी सरकार’ का नारा लगाया, जिस पर तेज प्रताप नाराज हो गए. उन्होंने मंच से तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘फालतू बात मत करो, तुम आरएसएस के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ेगी और लेकर चल देगी.’

उन्होंने आगे जोड़ा- ‘सरकार जनता बनाती है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं. किसी को भी इसमें अहंकार नहीं होना चाहिए. जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा.’ उन्होंने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि जो अपनों का नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा. भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है, इसलिए हमें अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए. यह बयान तेजस्वी के प्रति अप्रत्यक्ष कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि वो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा माने जा रहे हैं.

तेज प्रताप का तेजस्वी पर कटाक्ष

तेज प्रताप ने सभा में बिना नाम लिए तेजस्वी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘मुझे राजद पार्टी नहीं समझिए, मैं भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर पीतांबर धारण कर आप लोगों के बीच हूं.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी में गरीबों को टिकट दिया जाएगा और किसी से पैसे नहीं लिए जाएंगे. तेज प्रताप ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरते हुए युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. उनके इस बयान को राजद के भीतर नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

तेजस्वी की यात्रा पर सवाल

तेज प्रताप ने तेजस्वी और राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह यात्रा ‘एसी कारों और हेलीकॉप्टर’ में हो रही है, जबकि वे खुद गांव की पगडंडियों पर चलकर जनता के बीच जा रहे हैं. तेज प्रताप ने दावा किया कि बिहार की जनता जानती है कि असली जमीनी नेता कौन है. यह बयान तेजस्वी की यात्रा को जमीन से कटा हुआ बताने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

राजद में आंतरिक कलह

तेज प्रताप का यह बयान राजद के भीतर परिवारवाद और नेतृत्व को लेकर चल रही तनातनी को उजागर करता है. सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है, लेकिन वे अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा रहे हैं. वे हसनपुर और महुआ सीटों से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में सुबह से झमाझम बारिश, 6 दिनों के 

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने 14 दिनों में 24 जिलों और 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया, जिसमें वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया. दूसरी ओर, तेज प्रताप अपनी जन संवाद यात्रा के जरिए स्थानीय मुद्दों को उठा रहे हैं. दोनों भाइयों की अलग-अलग राहों ने राजद कार्यकर्ताओं में असमंजस पैदा कर दिया है.

ज़रूर पढ़ें