Tej Pratap Yadav Mahua seat: तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, महुआ से खुद लड़ेंगे चुनाव
तेज प्रताप यादव (File Photo)
Tej Pratap Yadav Bihar Election 2025: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. तेज प्रताप ने खुद के महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महुआ सीट से वे पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि इसके पहले वे यहां से आरजेडी से चुनाव लड़े थे.
बिहार के सियासी गलियारों में हलचल
तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही सियासी गलियारों में हलचल बन गई है. तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के लिए जो लिस्ट जारी की है, उसमें नए और युवा चेहरों को मौका दिया है. जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने से आरजेडी के लिए चुनौती बढ़ सकती है.
Bihar Election | जनशक्ति जनता दल ने जारी की लिस्ट,महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेजप्रताप यादव#BiharElections2025 #TejPratapYadav #JanShaktiJantaDal #BreakingNews pic.twitter.com/H54bEOrpGL
— Vistaar News (@VistaarNews) October 13, 2025
2015 में पहली बार महुआ से विधायक बने
बिहार विधानसभा चुनाव में जनशक्ति जनता दल के मैदान में उतरने से नया सियासी समीकरण बन सकता है. तेज प्रताप यादव ने पहली बार 2015 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपना पहला चुनाव महुआ सीट से ही लड़ा था. ऐसे में एक बार फिर वे महुआ सीट से चुनावी मैदान में होंगे. हालांकि उनकी नई पार्टी के चुनाव में आने से अब बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है.
ये भी पढे़ं: “आज या फिर कभी नहीं…”, कांग्रेस ने RJD को दे दिया अल्टीमेटम, सहनी की वजह से ही फंसा है पेंच!