‘लोग मुझे मरवा भी देंगे, सब दुश्मन लगे हुए हैं’, ‘तेजू भइया’ को आखिर किससे खतरा है?
तेज प्रताप यादव ने खुद की जान का खतरा बताया है.
Tej Pratap Yadav Statement: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो चकी है. दूसरे चरण की वोटिंग का इंतजार है. लेकिन इस बीच नेताओं की बयानबाजी ने सियासी माहौल बदल दिया है. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने खुद को जान का खतरा बताया है.
‘लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं’
तेज प्रताप यादव ने बताया है कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा, ‘मेरी जान को खतरा है, लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं. दुश्मन हर तरफ लगे हुए हैं.’
हालांकि तेज प्रताप ने नाम नहीं लिया कि उनकी हत्या कौन करना चाहता है. ना ही उन्होंने ये बताया कि किन कारणों से उनकी जान को किससे खतरा है.
"लोग मुझे मरवा भी देंगे, सब दुश्मन लगे हुए हैं…"- जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव#BiharElection #TejpratapYadav #TejashwiYadav pic.twitter.com/0lCfISlU5K
— Vistaar News (@VistaarNews) November 9, 2025
‘मेरे सभी कैंडिडेट चुनाव जीत रहे हैं’
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा, ‘आज मेरा 3-4 जगह प्रोग्राम है. मेरे सभी कैंडिडेट्स चुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं. बहुत जबरदस्त माहौल है.’
वहीं इसके पहले तेज प्रताप ने कहा था कि चुनाव रिजल्ट के बाद जिस पार्टी के पास बहुमत होगा हम उसी के साथ जाएंगे.
‘तेजस्वी को मेरा आशीर्वाद है, आगे बढ़े’
लालू यादव के छोटे बेटे और महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. जब मीडिया ने तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर तेज प्रताप से बात की तो उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी का जन्मदिन है. उसको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उसको मेरा आशीर्वाद है, वह आगे बढ़े.’
ये भी पढ़ें: क्या तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार? चुनावी शोर के बीच लालू यादव का बड़ा बयान