Tejas Fighter Jet Crashes: दुबई में एयर शो के दौरान बड़ा हादसा, फाइटर जेट तेजस क्रैश, पायलट की मौत
दुबई में फाइटर जेट तेजस क्रैश.
Tejas Fighter Jet Crashes: दुबई में एयर शो के दौरान शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. डेमो फ्लाइट के दौरान भारतीय फाइटर जेट क्रैश हो गया. तेजस के क्रैश होने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान के गिरते ही आग लग गई और काले धुंए का गुबार दिखाई दिया. हादसे में पायलट की मौत हो गई.
भीड़ के सामने क्रैश हुआ तेजस
दुबई में शुक्रवार को भारतीय फाइटर जेट तेजस डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक जब तेजस एयर शो में परफॉर्म कर रहा था, तभी दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर क्रैश हुआ. विमान हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. एयर शो को देखने वालों में बच्चे भी शामिल थे. जिन्हें हादसे के तुरंत बाद पीछे किया गया.
#WATCH | LCA Tejas part of Indian Air Force flying display performed aerobatics in Dubai Air Show 2025 on November 19, 2025, at Al Maktoum International Airport
— ANI (@ANI) November 21, 2025
An Indian Air Force Tejas aircraft has crashed at the Dubai Air Show 25 today. Further details are being ascertained… pic.twitter.com/OLvji4ixmx
इंडियन एयरफोर्स ने गहरा दुख व्यक्त किया
भारतीय वायुसेना ने तेजस क्रैश हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. भारतीय वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया, ‘आज आज दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है.’
कई खास वजहों के कारण जाना जाता है तेजस
तेजस अपनी कई खास वजहों के कारण जाना जाता है. तेजस एक लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, और 4.5 पीढ़ी का विमान है. इसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये है. ये फाइटर जेट लगभग 3000 किलोमीटर की उड़ान एक बार में भर सकता है. 1983 में तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की शुरुआत हुई थी और 2001 में तेजस ने पहली उड़ान भरी थी.
बता दें तेजस क्रैश की ये दूसरी घटना है. इसके पहले 2024 में भी घटना सामने आई थी. राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने के कारण तेजस क्रैश हो गया था.
ये भी पढ़ें: ‘पश्चिम देशों की रुकावट के बावजूद भारत का रूस सबसे बड़ा तेल सप्लायर’, पुतिन के करीबी बोले- दबाव का कोई असर नहीं