बिहार SIR पर बवाल, तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर लगाया 2 वोटर ID का आरोप, विजय सिन्हा ने दी सफाई

Bihar SIR: तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर ID (EPIC नंबर) रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
Tejashwi Yadav-Vijay Sinha

तेजस्वी यादव-विजय सिन्हा

Bihar SIR: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर ID (EPIC नंबर) रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले में तेजस्वी ने चुनाव आयोग और SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए, जबकि विजय सिन्हा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है. इस विवाद ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है.

विजय सिन्हा के पास दो वोटर ID- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों लखीसराय और बांकीपुर (पटना) के लिए दो वोटर ID (EPIC नंबर) हैं.

एक EPIC नंबर लखीसराय में दर्ज है, जिसमें सिन्हा की उम्र 57 साल बताई गई है.
दूसरा EPIC नंबर बांकीपुर में दर्ज है, जिसमें उनकी उम्र 60 साल बताई गई है.
तेजस्वी ने कहा कि दोनों EPIC नंबर चुनाव आयोग के ऐप और SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद हैं. उन्होंने इसे ‘बड़ा फर्जीवाड़ा’ करार देते हुए पूछा- ‘या तो चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया फर्जी है, या उपमुख्यमंत्री खुद धोखाधड़ी कर रहे हैं.’ तेजस्वी ने यह भी मांग की कि चुनाव आयोग और पटना व लखीसराय जिला प्रशासन सिन्हा को नोटिस जारी कर कार्रवाई करे.

विजय सिन्हा ने दी सफाई

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी के आरोपों को बेबुनियाद बताया और अपनी सफाई में कहा कि उनके पास केवल एक ही वैध वोटर ID है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- ‘पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था. अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया. यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था. उस समय का प्रमाण मेरे पास है. किसी कारण से नाम नहीं हटा तो मैंने BLO को बुलाकर लिखित में आवेदन दिया और रिसीविंग लिया. मेरे पास दोनों कागज है. मेरा विलोपित का फॉर्म रिजेक्ट हुआ. मैं एक ही जगह से वोटिंग करता हूं. पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से वोटिंग की और इस बार भी प्रारूप वहीं से भरा है.’

सत्ताधारी गठबंधन का पलटवार

बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद दो वोटर ID के मामले में फंसे हैं और अब दूसरों पर आरोप लगाकर ध्यान भटका रहे हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी का यह आरोप राजनीतिक ड्रामा है.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम से दिल्ली आने वाली इन गाड़ियों की एंट्री बैन, 12 से 15 अगस्त तक रहेगा प्रतिबंध, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए आदेश

तेजस्वी पर दो वोटर ID का आरोप

तेजस्वी यादव खुद दो वोटर ID रखने के आरोप में घिरे हुए हैं. चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस EPIC नंबर (RAB2916120) का जिक्र किया, वह आधिकारिक नहीं है. चुनाव आयोग ने कहा है कि तेजस्वी का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में क्रमांक 416, बूथ 204 (वेटरनरी कॉलेज, पटना) पर दर्ज है, और उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है. दूसरा नंबर (RAB2916120) अमान्य है, और आयोग ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें