‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे’, वोट अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव ने घोषित कर दिया विपक्ष का PM उम्मीदवार

Tejashwi Yadav latest statement: मंगलवार को RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के नवादा में कहा, 'बिहार में NDA की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी और 2029 में महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगा.'
Bihar Voter Adhikar Yatra route where NDA secured victory in 2025 elections

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (file Photo)

Rahul Gandhi PM campaign: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, यहां का सियासी पारा चढ़ चुका है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी के साथ RJD के तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता भी वोटर अधिकार यात्रा में उनके साथ हैं. वोटर यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब मिलकर 2029 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.

2025 में महागठबंधन की सरकार और 2029 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे

बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के नवादा में कहा, ‘बिहार में NDA की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी और 2029 में महागठबंधन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगा.’

तेजस्वी यादव ने 2029 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का ऐलान तो कर दिया लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में अभी तक मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं किया है.

एक सितंबर को समाप्त होगी वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और एक सितंबर तक चलेगी. इस वोटर अधिकार यात्रा को राहुल गांधी लीड कर रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वो बिहार SIR और वोट चोरी के मुद्दों को लेकर जनता के पास जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार के वोट चोरी के आरोप पर विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- ये कुंभकरण से भी आगे निकले, सरकार बनने के 20 महीने बाद बता रहे

BJP और चुनाव आयोग पर निशाना साधा

इसके पहले सोमवार को भी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई. जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेइमानी से सत्ता में आई भाजपा को भगाना है. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि कई सालों से चुनाव में गड़बड़ी हो रही है. लेकिन शिकायत करने पर चुनाव आयोग जांच करने के बजाय एफिडेविट मांग रहा है.

ज़रूर पढ़ें