Raghopur Election Results 2025: हर राउंड में पिछड़ते जा रहे थे तेजस्वी, आधी गिनती खत्म होने के बाद की राघोपुर से वापसी
तेजस्वी यादव(File Photo)
Tejashwi Yadav lost Election: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एकतरफा जीत की तरफ आगे बढ़ रहा है. महागठबंधन की इस चुनाव में बुरी तरह हार होती दिखाई दे रही है. पिछले चुनाव के मुकाबले आरजेडी को भी काफी नुकसान हुआ है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी अपनी सीट पर काफी संघर्ष करना पड़ा. आधी गिनती खत्म होने तक तेजस्वी पीछे चल रहे थे, लेकिन अब जाकर उन्होंने वापसी की है और 14532 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
आधे राउंड की गिनती तक पिछड़ रहे थे तेजस्वी
हर राउंड की काउंटिंग के बाद तेजस्वी यादव पीछे होते जा रहे थे. यहां तेजस्वी यादव का मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार यादव से था. बीजेपी के सतीश यादव ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी थी और एक वक्त राजद खेमे को हैरान कर दिया था. हालांकि, अब नतीजा राजद के पक्ष में पलट चुका है. तेजस्वी यादव इस सीट से दो बार से जीतते आ रहे हैं लेकिन अबकी सतीश यादव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, तीसरी बार भी तेजस्वी इस सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
राबड़ी देवी को भी शिकस्त दे चुके हैं सतीश कुमार
राघोपुर यादव बहुल सीट है. यहां पर सतीश कुमार यादव एक दशक से ज्यादा समय से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार यानी 2020 में भी वह इसी सीट से चुनाव लड़े थे. तब सतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने हरा दिया था. इसके पहले 2015 में भी सतीश यादव को तेजस्वी से हार का सामना करना पड़ा था. सतीश कुमार यादव 2010 में भी राघोपुर सीट से चुनाव लड़े थे. उस समय उन्होंने लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को 13000 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. हालांकि 2010 में वह जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़े थे.
विपक्ष के नेता का अधिकार भी खो देगी RJD
रुझानों को देखते हुए आरजेडी समेत पूरा महागठबंधन बुरी तरह से हार की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन जिस हिसाब से रुझान आ रहे हैं, उसे देखते हुए आरजेडी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी खो सकती है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष पद के लिए जरूरी है कि उस पार्टी के पास 10 प्रतिशत से ज्यादा वोट हों. .