‘डुप्लीकेट CM चाहिए या असली…?’ राहुल-अखिलेश की मौजूदगी में ‘खेला’ कर गए तेजस्वी

Voter Adhikar Yatra: अब जबकि, तेजस्वी ने खुद को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, जाहिर तौर पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी आनी थी.
Tejashwi yadav and rahul gandhi

तेजस्वी यादव औऱ राहुल गांधी

Voter Adhikar Yatra: बिहार के आरा में शनिवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को बिहार में सीएम का चेहरा घोषित कर दिया. तेजस्वी के इस ऐलान के वक्त राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

तेजस्वी का ये ऐलान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि वे साफ तौर पर बोल चुके हैं कि राहुल गांधी को वो पीएम बनते देखना चाहते हैं. लेकिन दिक्कत कांग्रेस के खेमे में रही है. तेजस्वी के बोलने के बाद भी राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.

तेजस्वी ने खुद को सीएम फेस प्रोजेक्ट किया

‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में तेजस्वी ने भीड़ से कहा, “ये नकलची सरकार है, हमारी नकल कर रही है. आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?” उन्होंने कहा कि सरकार पीछे है और तेजस्वी आगे खड़े हैं. आरा में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने कहा, “भाजपा के लोग डरे हुए हैं, इसलिए वे तेजस्वी के विजन को लागू करना चाहते हैं, अधिसूचना आने के बाद हम खुलासा करेंगे कि बिहार में क्या-क्या लागू करेंगे. बिहार के हर शख्स का यही कहना है कि उन्हें असली सीएम चाहिए, नकली नहीं.”

राहुल ने तेजस्वी को लेकर सवाल का नहीं दिया जवाब

तेजस्वी ने राहुल की मौजूदगी में ही खुद को सीएम पद का चेहरा प्रोजेक्ट कर दिया है. देखना अब ये है कि कांग्रेस के खेमे से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है. इसके पहले, तेजस्वी को सीएम फेस बनाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि था वोटर अधिकार यात्रा में बहुत अच्छे तरीके से पार्टनरशिप बनी है. कोई टेंशन नहीं है. उन्होंने कहा था कि म्यूचुअल रिस्पेक्ट है.एक-दूसरे की मदद हो रही है, तो ऐसे में मजा आ रहा है.

राहुल ने खुद को पॉलिटिकली, आइडियोलॉजिकली अलाइंड बताया था और अच्छे नतीजे की उम्मीद जताई थी, लेकिन जो सवाल था उसका जवाब वे अन्य कांग्रेस नेताओं की तरह टाल गए थे.

ये भी पढ़ें: वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव की एंट्री, क्या है राहुल-तेजस्वी का ‘गेम-प्लान’?

भाजपा ने कसा तंज

अब जबकि, तेजस्वी ने खुद को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, जाहिर तौर पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी आनी थी. बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी के बयान पर कहा है कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. भले ही वे खुद को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी उनके नाम पर मुहर नहीं लगा रहे हैं.

पटेल ने कहा कि तेजस्वी ने दबाव बनाने के लिए अखिलेश यादव को भी बुलाया लेकिन, फिर भी राहुल गांधी ने कोई ऐलान नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास नीतीश कुमार हैं लेकिन महागठबंधन क्यों हीं बताता है कि उनके सीएम पद का उम्मीदवार कौन है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद भले ही तेजस्वी का नाम आगे करे, लेकिन उनके सहयोगी इस नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें