‘सरकार बनी तो जीविका दीदियों को हर महीने देंगे 30 हजार रुपये’, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
Bihar Election 2025: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग से पहले चुनावी अभियान के बीच जीविका दीदियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो जीविका से जुड़ी हर दीदी को हर महीने 30 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा भी मिलेगा. तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दिए गए, जिसे उनकी सरकार वापस कराएगी.
कौन है जीविका दीदियां?
बिहार में जीविका दीदियां दरअसल उस योजना से जुड़ी महिलाएं हैं जो राज्य सरकार के ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही हैं. 2006 में विश्व बैंक के सहयोग से शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर हर महीने थोड़ी राशि बचाती हैं और जरूरत पड़ने पर उसी फंड से एक-दूसरे को ऋण देती हैं. सरकार भी इन समूहों को 30 से 40 हजार रुपये तक का लोन उपलब्ध कराती है, जिससे महिलाएं छोटे-छोटे कारोबार जैसे डेयरी, सब्जी उत्पादन, बकरी पालन, सिलाई, अगरबत्ती या पापड़ निर्माण जैसे कार्य शुरू करती हैं.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति के मालिक Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh के पास कितनी है प्रॉपर्टी? चुनावी हलफनामे में हुआ खुलासा
आजीविका मिशन में 1.4 करोड़ से ज्याद महिलाएं
रिपोर्ट्स की माने तो वर्तमान में बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 1.4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं और 13 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं. इनमें से कई महिलाएं आज महीने के 10 से 25 हजार रुपये तक कमा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन समूहों ने अब तक 70 से ज्यादा कंपनियों की स्थापना भी की है, जो बिहार में महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल बन चुकी हैं.