तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, गिट्टी से भरा ट्रक बस पर गिरा, हादसे में 20 लोगों की मौत
रंगारेड्डी: गिट्टी से भरा ट्रक यात्री बस पर गिरा
Telangana Bus Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार (3 नवंबर) को भीषण हादसा हो गया. हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर गिट्टी से लदा ट्रक यात्री बस पर गिर गया. इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
बस तंदूर से हैदराबाद का जा रही थी. पुलिस ने बताया कि गिट्टी से भरा ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था. टक्कर मारने के बाद ट्रक बस पर ही पलट गया. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा चेवेल्ला थाना क्षेत्र के खानपुर क्षेत्र में हुआ. बस में 70 यात्री सवार थे. बस स्टाफ ने करीब 15 लोगों की जान बचाई. हादसे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
#UPDATE | Telangana Transport Minister Ponnam Prabhakar tells ANI, "Around 20 people died, around 20 are getting treatment in hospital, 3 are critically injured." https://t.co/2oaeWyzBEC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
तेलंगाना सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हादसे के बाद तेलंगाना सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सरकार ने हादसे से जु़ड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9912919545 और 9440854433 जारी किए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर जायजा लेने के लिए कहा है. गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद रेफर किया जाएगा. इस हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया. चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों रूट को बदला गया.
ये भी पढ़ें: Jodhpur Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराया अनियंत्रित ट्रैवलर टैंपो, 16 लोगों की मौत, कई घायल
सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिय साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुए भयानक सड़क हादसे से गहरा सदमा लगा है. हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार उनके परिवारों को हर संभव मदद देगी और उनके साथ खड़ी रहेगी. हम घायलों को बेहतर मेडिकल सहायता देने के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठा रहे हैं. मैंने इस मामले पर राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के DGP से बात की है. मैंने निर्देश दिया है कि बेहतर इलाज के लिए घायलों को हैदराबाद शिफ्ट किया जाए.